बदायूं जिले के पूर्व विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र यादव और उनके समर्थकों की छवि बेहद अच्छी मानी जाती है, इसके बावजूद उनके समर्थक के घर पर पिछले दिनों रात में एक गैंग द्वारा धावा बोल दिया गया था। समर्थक घर पर नहीं मिला लेकिन, उसके परिजनों को जमकर प्रताड़ित किया गया था, जिसका वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें कोई कहीं की चेयरमैन के बारे में अशालीन टिप्पणी कर रहा है।
पढ़ें: चर्चा का विषय बन गया है वायरल वीडियो, जितेन्द्र यादव का भी जिक्र है
ऑडियो क्लिप में कोई किसी से कह रहा है कि “आज सुबह मुन्ना मैंने चेयरमैन को टाइट कर दिया है, जाओ बात करो”, यह ऑडियो क्लिप चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन, यह पता नहीं चल पा रहा है कि कौन बोल रहा है और कहाँ की चेयरमैन के बारे में कह रहा है। हालाँकि खोजबीन करने पर पता चला कि क्लिप में एक भ्रष्ट बाबू की आवाज है। प्रकरण के बारे में बताया जा रहा है कि एक ठेकेदार से ज्यादा कमीशन लेने के कारण पेमेंट नहीं किया जा रहा है, जिस पर बाबू कह रहा है कि “आज सुबह मुन्ना मैंने चेयरमैन को टाइट कर दिया है, जाओ बात करो।”
उधर सरकार ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से टेंडर डालने और खोलने की प्रक्रिया को ऑन लाइन कर दिया है पर, निजी हितों के चलते ऑन लाइन व्यवस्था में भी भ्रष्टाचारियों ने बेईमानी की जगह बना ली है। ऑन लाइन टेंडर जारी करते समय विषय भी लिखना होता है लेकिन, जो टेंडर चहेते को देना होता है, उसमें विषय की जगह कुछ नहीं लिखा जाता। एक टेंडर को लेकर ठेकेदार परेशान हैं। विषय के स्थान पर सिर्फ ठेका लिखा हुआ है। विषय में डिटेल न होने के कारण अधिकांश लोग ध्यान नहीं देते और फिर टेंडर भी नहीं डालते।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की कार्यप्रणाली से आम जनता खुश है, उनसे अधीनस्थ थर्राते हैं लेकिन, नगर निकायों से भ्रष्टाचार समाप्त करने में दिनेश कुमार सिंह भी असफल साबित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी को कुछ दिनों तक व्यक्तिगत रूप से नगर निकायों पर ध्यान देना चाहिए तभी, हालात सुधर सकते हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)