बदायूं का पुलिस-प्रशासन अफवाहें नहीं रोक पा रहा है। अफवाहों के चलते धारा- 144 का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है। सही जानकारी देने की जगह पुलिस-प्रशासन प्रदर्शनकारियों के आगे नतमस्तक होता नजर आ रहा है। मंगलवार को कस्बा ककराला में हजारों लोग जुटे और बुधवार को शहर में हजारों लोगों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला, इस दौरान पुलिस-प्रशासन प्रदर्शनकारियों की ही सुरक्षा करता नजर आ रहा था।
देश के गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर लगातार कह रहे हैं कि इस एक्ट का संबंध देश के किसी नागरिक से नहीं है, यह एक्ट भारत में आये गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने को लेकर है, इस एक्ट के द्वारा किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा सकती, इसके बावजूद इस एक्ट को लेकर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
बदायूं जिले में भी अलीगढ़ और दिल्ली से आ रही अफवाहों को वाट्सएप के द्वारा लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। “नो कैब और नो एनआरसी” नाम से वाट्सएप पर ग्रुप बना कर अफवाहों को लगातार फैलाया जा रहा है लेकिन, पुलिस-प्रशासन अफवाहों को रोकने की दिशा में पहल तक करता नजर नहीं आ रहा है। वाट्सएप पर बनाये गये ग्रुप की पुलिस-प्रशासन निगरानी कर रहा होता और अफवाहों का खंडन करता, साथ ही कार्रवाई करता तो, हजारों लोग सड़क पर नहीं आते।
मंगलवार को कस्बा ककराला में हजारों लोग जमा हुए, वहां पुलिस-प्रशासन के अफसर ज्ञापन लेने पहुंच गये, इसी तरह बुधवार को शहर में जामा मस्जिद पर हजारों लोग जमा हुए और हाथों में तख्तियों पर लिखे स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए शहर में घूमे। पुलिस-प्रशासन की उपस्थिति में आपत्तिजनक नारे भी लगाये गये लेकिन, अफसर मूकदर्शक बने रहे। कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाला नहीं था वरना, आपत्तिजनक बातों पर तत्काल बवाल भी हो सकता था।
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) सामने है, उसे पढ़ने की जगह अफवाह फैलाई जा रही हैं लेकिन, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) का तो अभी तक डाफ्ट तक सामने नहीं है, उसकी बुराईयों को लेकर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जामा मस्जिद पर जमा हुए हजारों लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के साथ नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) को लेकर भी प्रदर्शन किया।
चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस-प्रशासन फेसबुक को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहा है, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करता दिख रहा है। पिछले दिनों कस्बा सैदपुर में कार्रवाई की गई, साथ ही बुधवार को कस्बा फैजगंज बेहटा में मजर खां उर्फ बाबा को हिरासत में लिया गया है। एसओ चेतराम वर्मा ने बताया कि मजर खां उर्फ बाबा नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है लेकिन, कार्रवाई के बारे में कुछ देर बाद बता पायेंगे मतलब, धारा- 144 लगी होने के बावजूद सड़कों पर कुछ भी किया जा सकता है पर, फेसबुक पर नहीं लिख सकते।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)