बदायूं जिले में पुलिस खुद ही नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) का विरोध करती नजर आ रही है, इसीलिए प्रदर्शनकारियों के साथ नरमी बरत रही है और इसीलिए पुलिस जिले में फैल रही अफवाहों को नहीं रोक पा रही है।
चौंकाने वाला प्रकरण बिसौली कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। यूपी- 112 पर तैनात मुनाजिर हुसैन नाम का सिपाही नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) को लेकर लगातार अभियान चला रहा है, ऐसी तमाम पोस्टों को लाइक और शेयर कर रहा है। देश के गृहमंत्री अमित शाह पर की गई अभद्र टिप्पणी को भी लाइक और शेयर किया गया है।
यूपी- 112 पर तैनात सिपाही मुनाजिर हुसैन के दुस्साहस के स्क्रीन शॉट सोशल साइट पर वायरल हो गये हैं, जिससे पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है। सूत्रों का कहना है कि सिपाही से तहसील स्तरीय अफसर पूछ-ताछ कर रहे हैं लेकिन, अभी तक पुलिस की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि पुलिस नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) को लेकर अफवाहें न फैलाने की अपील कर रही है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने वीडियो मैसेज कर आह्वान किया है, इसके बावजूद पुलिस विभाग का सिपाही न सिर्फ अफसरों के आदेश की अवहेलना कर रहा है बल्कि, खुल कर विरोध भी करता नजर आ रहा है।
जिले की पुलिस के बारे में चर्चा है कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) को लेकर नरमी बरत रही है तभी, यहाँ चौंकाने वाले प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं, ऐसे में सिपाही के विरुद्ध त्वरित कड़ी कार्रवाई न होने से स्पष्ट हो रहा है कि नरमी बरतने की चर्चायें सही की जा रही हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)