जुलूस में धमकी देने वाला गिरफ्तार, सतर्क रहें सपाई और पुलिस-प्रशासन

जुलूस में धमकी देने वाला गिरफ्तार, सतर्क रहें सपाई और पुलिस-प्रशासन

बदायूं में बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) के विरुद्ध हजारों लोगों ने जामा मस्जिद पर जमा होने के बाद जुलूस निकाला। धारा- 144 लगी होने के बावजूद हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आपत्तिजनक नारे भी लगाये गये। गौतम संदेश की खबर के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जामा मस्जिद पर हजारों लोग जमा हुए, यहाँ नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) को लेकर भाषण दिए गये, इसके बाद शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग हाथों में स्लोगन लिखी हुईं तख्तियां लेकर चल रहे थे, साथ ही आपत्तिजनक नारे भी लगा रहे थे। एक युवक ने तो भाजपा के दलालों में गोली मारने तक बात कह दी, जबकि जुलूस के साथ अफसर और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी चल रहा था।

पढ़ें: धारा- 144 तोड़ कर हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन, फेसबुक यूजर गिरफ्तार

युवक द्वारा कही गईं आपत्तिजनक बातों को लेकर वीडियो सहित गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की तो, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला जोगीपुरा निवासी याशीन उर्फ नन्ना पुत्र जमील को संबंधित धाराओं के अंतर्गत गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) को लेकर वाट्सएप द्वारा पिछले कई दिनों से अफवाहें फैलाई जा रही हैं, साथ ही देर रात तक तिराहों-चौराहों पर तकरीरें देकर लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन, अफवाहों को रोकने की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा रही है।

यह भी बता दें कि गुरूवार को समाजवादी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें धर्मेन्द्र यादव भी उपस्थित रहेंगे सूत्रों का कहना है कि धर्मेन्द्र यादव की छवि खराब करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्व प्रदर्शन में उपद्रव कर सकते हैं, इसलिए गुरुवार को पुलिस-प्रशासन के साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply