बदायूं जिले के बच्चे सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे। सोमवार को अचानक परिणाम घोषित हुआ तो, बच्चे स्तब्ध रह गये। जिले में कुल 1007 बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 648 लड़के और 359 लड़कियां शामिल थीं। मुजरिया पर स्थित आरके पब्लिक स्कूल की छात्रा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है लेकिन, शहर का ब्लूमिंगडेल स्कूल सब पर भारी पड़ गया है, वहीं अन्य स्कूलों की स्थिति भी अच्छी रही है। बिल्सी के बाबा इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
परिणाम घोषित होते ही सूचना आई कि ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्रों ने टॉप फोर पर कब्जा कर लिया है लेकिन, बाद में ज्ञात हुआ कि मुजरिया स्थित आरके पब्लिक स्कूल की सहसवान की निवासी छात्रा गुलशिफा रहमान ने सर्वाधिक 489 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ब्लूमिंगडेल स्कूल के निशांत पटेल 488 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर बताये जा रहे थे, जो बाद में दूसरे स्थान पर खिसक गये। ब्लूमिंगडेल स्कूल की ही रिया महाजन ने 485 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा ब्लूमिंगडेल स्कूल की चित्रांगधा सिंह ने 96.8% अंकों के साथ चौथा स्थान, केंद्रीय विद्यालय के मो. हसन खान ने 96.6% के साथ पांचवां स्थान और इसी विद्यालय के रचित माथुर ने 96.4% के साथ छठवां स्थान, ब्लूमिंगडेल स्कूल के सिद्धांत भारद्वाज ने 96.4% के अंकों के साथ संयुक्त रूप से छठवां स्थान प्राप्त किया है। उझानी स्थित एपीएस स्कूल के मुक्ति आनंद ने 96.2% और ब्लूमिंगडेल स्कूल की तनिष्का सिंह ने 96.2% अंकों के साथ संयुक्त रूप से सातवाँ स्थान प्राप्त किया है। ब्लूमिंगडेल के ही सिद्धार्थ वार्ष्णेय ने नौवां और ब्लूमिंगडेल की छात्रा दीक्षा कुमारी एवं एसडीबी के हिमांशु यादव ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान प्राप्त किया है। कुल मिला कर टॉप टेन में दब-दबा ब्लूमिंगडेल स्कूल का ही रहा।
बिल्सी स्थित बाबा इंटर नेशनल स्कूल की छात्रा कनिष्का वार्ष्णेय ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। दीपाली राठी ने 93% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है, प्रबल वशिष्ठ ने 92% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, गोविन्द उपाध्याय ने 91% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान एवं नैंसी माहेश्वरी ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक अनुज वार्ष्णेय की युवा सोच स्कूल के छात्र एवं छात्राओं की प्रतिभा और सपनों को एक नई उड़ान दे रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)