कुलदीप शर्मा
बदायूं जिले के छात्र-छात्राओं को जैसे ही सूचना मिली कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया जा रहा है तो, वे स्तब्ध रह गये, स्कूलों में भी हड़कंप मच गया लेकिन, रिजल्ट आने के बाद बच्चों के चेहरे खिलते चले गये। शत-प्रतिशत रिजल्ट होने के कारण शिक्षक भी मुस्कराने लगे। मदर एथीना स्कूल ने अपना गौरव पुनः पा लिया है। मदर एथीना स्कूल के छः बच्चों ने संयुक्त रूप से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, साथ ही मदर एथीना स्कूल के 44 बच्चे ऐसे हैं, जिनके अंक 90% से ज्यादा हैं, इसी तरह उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल और शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्रों ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पाया है। तीसरे स्थान की बात करें तो, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने कब्जाया है।
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों से रिजल्ट को बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि यूनिट एग्जाम के 10, हॉफ और यर्ली एग्जाम के 30, प्री बोर्ड एग्जाम के 40 और इंटरनल असेस्मेंट के 20 अंक मिलाकर रिजल्ट तैयार किया जायेगा, इसी आधार पर आज मंगलवार को रिजल्ट जारी किया गया।
अगर, टॉपर्स की बात करें तो, इस बार हाईस्कूल के रिजल्ट में जिले के प्रतिष्ठित मदर एथीना स्कूल के छः स्टूडेंट्स ने संयुक्त रूप से जिले में पहला स्थान पाया है। मदर एथीना के ओजस्वी सिंह, अंशी शर्मा, मयंक सिंह, माज अहमद, हर्षिनी गुप्ता और वर्तिका चंद्रा ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। मदर एथीना स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने सभी टॉपर्स को फोन पर बधाई दी। उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के कुशाग्र गोयल व पारस अग्रवाल और ब्लूमिंगडेल स्कूल के कुनाल वार्ष्णेय और चित्रांश सक्सेना ने 99.4% अंक हासिल किये हैं और सभी दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान की बात करें तो, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के लक्ष्य भारद्वाज ने 99.2% अंक हासिल किये हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही सभी मेधावियों के घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है, वहीं शिक्षक भी खुश दिखाई दे रहे हैं।
ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंदीरत्ता और श्वेता मेंदीरत्ता ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी, इस मौके पर प्रधानाचार्य एनसी पाठक,कोऑर्डिनेटर ऐंजला सोनी, प्रदीप बत्तरा, दुर्गेश झा, मोहीउद्दीन, गौरव गुप्ता, राहुल माहेश्वरी, सूरज सक्सेना, रविकान्त, त्रिवेणी लाल, आर्येंद्र मिश्रा, कौशल वार्ष्णेय, सुवीन सक्सेना, रबीना नसीर, अनुपम प्रकाश वैश्य और मीडिया प्रभारी सैफुद्दीन मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)