बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम देकर सिद्ध कर दिया कि वह सर्वोत्तम है। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल में ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा उन्नति ने 97.8% अंकों के साथ जिला टॉप किया है, वहीं एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सिद्धी जैन व छात्र कृष्ण गोपाल 97.6% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। 97.4% अंकों के साथ ब्लूमिंगडेल स्कूल के ही अंशुमन नंदन ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
होम एग्जाम व्यवस्था खत्म होने और बोर्ड एग्जाम होने से सभी स्टूडेंट्स दबाव में थे, इस बार जिले में सीबीएसई बोर्ड के 14 स्कूलों के कुल 1149 बच्चे हाईस्कूल की परीक्षा में पंजीकृत थे, जिन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम दिए थे, इसके बावजूद जिले का परिणाम अच्छा रहा है। ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा उन्नति 97.8% अंक पाकर नंबर- वन साबित हुई है, वहीं एपीएस स्कूल की छात्रा सिद्धि जैन 97.6% अंक पाकर व छात्र कृष्ण गोपाल 97.6% अंकों के साथ नंबर- दो पर हैं। ब्लूमिंगडेल स्कूल के ही छात्र अंशुमन नंदन 97% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा मदर एथीना की छात्रा आकांक्षा गुप्ता ने 96.6% अंक पाये हैं, इसी स्कूल के दिव्यांश अग्रवाल ने भी 96.6% अंक प्राप्त किये हैं। बिल्सी के बाबा इंटर नेशनल स्कूल की छात्रा श्रद्धा वार्ष्णेय ने 96.4% अंक प्राप्त किये हैं। केन्द्रीय विद्यालय के हर्ष शाक्य ने 96%, ब्लूमिंगडेल स्कूल के शास्वत शर्मा ने 95.8%, एपीएस स्कूल के मानस गोयल ने 95.8%, ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा तान्या अरोरा ने 95.6%, टिथोनस स्कूल की छात्रा नवांशी माहेश्वरी ने 95.5%, फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल के छात्र आदित्य राज गुप्ता ने 95.5%, मदर एथीना की छात्रा श्रद्धा बघेल ने 95.2%, ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा आनवी जटवानी ने 95.2% और इसी स्कूल के छात्र वंश सक्सेना ने 95.2% अंक प्राप्त कर टॉप टेन में स्थान पाया है।
छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर परिजन और गुरुजन भी झूम उठे हैं। बाबा इंटर नेशनल स्कूल के निदेशक अनुज वार्ष्णेय और ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता और पम्मी मेंदीरत्ता ने सभी छात्र-छात्रों को शुभकामनायें प्रेषित की हैं। टॉपर्स के परिवारों में जश्न का माहौल है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)