बीएसए ने लापरवाह शिक्षक और शिक्षकाओं को दिया सेवा समाप्ति का नोटिस

बदायूं के बीएसए रामपाल सिंह राजपूत बेसिक शिक्षा विभाग को बर्बाद कर रहे लापरवाहों के पीछे पड़ गये हैं। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ट्वंटी-ट्वंटी के अंदाज में खेलते हुए धुआंधार कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। बीएसए द्वारा किये जा निरीक्षण और कार्रवाई से लापरवाहों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने बुधवार को भी छक्का जड़ दिया। बीएसए ने दहगवां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंच कर शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और उपस्थिति रजिस्टर को देखा तो, वे चौंक गये। पता चला कि प्राथमिक स्कूल सोवरनपुर के सहायक अध्यापक सोहन पाल 1 दिसबंर 2017 से 11 जनवरी 2019 तक अवकाश पर रहे लेकिन, स्कूल पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर पर फ्लूड लगाकर हस्ताक्षर कर गये। अवकाश की सूचना सेवा पंजिका में दर्ज नहीं थी, वे बीईओ से मिल कर वेतन निकालते रहे।

इसी तरह प्राथमिक स्कूल अमनपुर की शिक्षिका दीपिका भी मातृत्व अवकाश और फिर स्वास्थ्य अवकाश पर रहीं लेकिन, सेवा पंजिका में कुछ नहीं लिखा गया। सहसवान ब्लॉक के नगला कोतल स्कूल में तैनात शिक्षिका आशा लता शर्मा दो साल से स्कूल नहीं आई हैं, वहीं उच्च प्राथमिक स्कूल भमौरी की शिक्षिका श्रुति कुमारी गोदी नगला से संबद्ध मिलीं लेकिन, उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही थी, दोनों ही शिक्षिकाएं बीईओ से मिल कर वेतन निकालती रही हैं। बीएसए ने सभी को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply