बदायूं जिले की बैंकों से रूपये निकालने वालों पर ठग नजर रखे हुए हैं। बैंकों से रुपया निकालने वालों में से ठग अपना शिकार चुनते हैं और फिर ठगने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। न शहरी क्षेत्र की बैंक सुरक्षित हैं और न ही ग्रामीण क्षेत्र की बैंक। पुलिस के पास जाँच करने के अलावा कोई जवाब नहीं है, जबकि गरीब तबका तबाह हो रहा है।
पहली दुःखद वारदात कस्बा बिसौली की है। कस्बे की ही निवासी विद्यावती पत्नी हरीशंकर पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से 50 हजार रूपये लेकर निकली थी तभी, उनके पीछे एक युवक लग गया, जो उनसे झूठी बातें करने लगा और फिर रूपये छीन कर फरार हो गया। वृद्धा ने शोर भी मचाया पर, उनकी मदद को कोई आगे नहीं आया। वृद्धा का रो-रोकर बुरा हाल है। वारदात को लेकर पुलिस कुछ नहीं कह पा रही है।
दूसरी वारदात शहर की है। सिविल लाइंस क्षेत्र में बरेली रोड के किनारे स्थित इंडियन बैंक से श्री राधे-राधे नाम की आढ़त का मुनीम 6.75 लाख रूपये निकाल कर निकला था तभी, दो युवक आये और स्वयं को आरबीआई का कर्मचारी बता कर झाड़ा लेने लगे, वे झाड़ा लेकर चले गये, जिसके बाद ज्ञात हुआ कि बैग से तीन लाख रूपये गायब हैं।
सूचना के बाद थाना पुलिस, सीओ सिटी और एएसपी सिटी ने मौका मुआयना किया। पुलिस जाँच में जुटी है लेकिन, अभी तक ठगों का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस की लापरवाही का ही दुष्परिणाम है कि ठग, चोर और बदमाश बैंकों के आस-पास घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)