विधायक और डीएम ने बाई-पास के किनारे किया पौधारोपण

विधायक और डीएम ने बाई-पास के किनारे किया पौधारोपण

बदायूं में पौधारोपण अभियान जोर-शोर के साथ चल रहा है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बाई-पास के किनारे पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि पेड़-पौधा लगाना हमारी सबकी बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर शहर तथा गांव हरा-भरा करें। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि 8.5 किलोमीटर लंबाई के बाई-पास पर 15 अगस्त तक दोनों तरफ तथा डिवाइडर के बीच में भी पौधारोपण हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

सदर विधायक एवं जिलाधिकारी ने विकासखंड सालारपुर के अंतर्गत ग्राम पलिया झंडा तथा मड़िया में स्वच्छता रैली को संबोधित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना ,है पेड़ों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जिससे सभी लोग जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चा जब से पैदा होता है, तब से पेड़ों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन को ग्रहण करता है तथा मृृत हो जाने के बाद भी पेड़ों से ही लकड़ी काम में आती है, इसलिए सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। पेड़ों का सभी के जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है।

डीएम ने लोगों से कहा कि अभियान चलाकर अपना गांव मोहल्ला को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाएं। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई श्रमदान महा अभियान का प्रारंभ पूरे जनपद में होने जा रहा है, इसमें सभी लोग सहयोग कर के अपने-अपने गांवों को अच्छे ढंग से साफ एवं सुथरा बनायें। गांवों में कहीं भी रास्ते में ऊंचा खाली तथा जलभराव नहीं होना चाहिए। गांव के प्रवेश द्वार पर आधा किलो मीटर पहले से लाइन से पेड़ लगाये जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में स्कूल ना जाने वाले सभी बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय भेजा जाए, जो मां-बाप अपने बच्चों को विद्यालय न भेजें, उन पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। सभी बच्चे पढ़ें-लिखें तभी, समाज सुधरेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply