बदायूं जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतना सिंह एवं नरेश प्रताप सिंह के बेटे डॉ. अजीत सिंह यादव ने देश का नाम कर दिया है। डॉ. अजीत को ब्रिटेन में आयोजित होने वाले एक समारोह में ईस्टर्न यूरोप का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया जायेगा। ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए परिवार ब्रिटेन रवाना होने वाला है।
ब्रिटेन के हरलो टाउन में स्थित प्रिंसेस अलेक्जेंड्रा हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. अजीत सिंह को Paediatric Awards For Training Achievements (PAFTAs)- 2020 7 फरवरी को शाम- 5: 30 बजे दिया जायेगा। इस प्रतिष्ठित अवार्ड को ईस्टर्न यूरोप का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड कहा जाता है। डॉ. अजीत ने एमबीबीएस की डिग्री बरेली के श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज से ली है, वे एमडी हैं, साथ ही ब्रिटेन से भी उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में डिग्री प्राप्त की है। अवार्ड पाने की घोषणा से अभिभूत हुए डॉ. अजीत ने परिजनों को जानकारी दी तो, परिजन ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए ब्रिटेन जाने की तैयारियों में जुट गये।
बता दें कि डॉ. अजीत की माँ चेतना सिंह यादव बदायूं जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं एवं उनके पिता नरेश प्रताप सिंह प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, उनके दादा चौ. राजेश्वर सिंह यादव जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ विधान सभा और विधान परिषद सदस्य रहे हैं, उनके छोटे भाई अर्जुन सिंह भी अमेरिका में पढ़े हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)