बदायूं में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन की जयंती पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम हुए, साथ ही बच्चों ने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया।
ब्लूमिंगडेल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता, ईशान मेंदीरत्ता, अनीता धमीजा, श्वेता मेंदीरत्ता एवं प्रधानाचार्य एनसी पाठक के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ. राधा कृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। बच्चों द्वारा मनमोहक अंदाज में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गुरू वंदना, भाषण आदि से समां बांध दिया, इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में एक विषेश कार्यक्रम ‘थीम पार्टी’ का आयोजन भी किया गया, जिसके तहत सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ थीम के अनुसार ही आए, इसके अतिरिक्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
प्रधानाचार्य ने शिक्षक दिवस को लेकर ज्ञानवर्धक जानकारी दी, उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की भूमिका व योगदान महत्वपूर्ण होती है। उन्होनें कहा कि प्रत्येक प्राणी के जीवन में, उसे उसके लक्ष्य एवं स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर करने में शिक्षकों का अविस्मरणीय योगदान होता है। स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता ने भी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं छात्रों के जीवन में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए आभार व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)