बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल के अनुभवी शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को बेहद काम के सूत्र दिये हैं। शिक्षकों द्वारा सुझाये गये सूत्रों को छात्र-छात्राओं ने अपना लिया तो, निश्चित ही मानसिक दबाव कम होगा और फिर सहज भाव से परीक्षा दे पायेंगे।
ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रिंसिपल संजीव सिंह राठौर ने कहा कि बोर्ड की परीक्षायें कल से प्रारंभ हो रही है, बच्चे युद्ध स्तर से अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें एवं हर अध्यापक व अध्यापिका से अपना सामंजस्य बना कर अपनी दुविधाओं का हल निकालें, परीक्षा में निश्चित ही सफलता मिलेगी।
शिक्षक तेजिंदर सोलंकी ने कहा कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र को हल करते समय बच्चे हर प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें व हर परिस्थिति में अपनी मानसिक व शारीरिक बल का लाभ लें।
शिक्षक कमलेश्वर कुमार ने कहा कि कैमिस्ट्री को बच्चे हमेशा से एक मिस्ट्री समझते हैं परंतु, सीबीएसई के यदि गत वर्षों के प्रश्न पत्र देखे जायें तो, बच्चों को पूरे नंबर भी आये हैं, इसलिए सभी बच्चे मन लगा कर इस विषय पर ध्यान दें।
शिक्षक राहुल गुप्ता ने कहा कि गणित के प्रश्न पत्र को बच्चे पंद्रह मिनट तक ध्यान से पढ़ने के उपरांत ही हल करें, किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने से बचें व उत्तर को हल करने पर विशेष ध्यान दें।
शिक्षक शाहजेब आलम खान ने कहा कि बायोलॉजी के पिछले पाँच साल के प्रश्न पत्र बच्चे हल कर के महत्वपूर्ण बिंदुओं को चिन्हित कर लें एवं उनको अच्छे से दोहरायें, बच्चे निश्चित ही सफल होंगे।
शिक्षक सैफ उद्दीन ने कहा कि इंग्लिश विषय में पिछले पाँच साल से बच्चे अच्छा स्कोर कर रहे हैं, थोड़ा सा बच्चे अपना ध्यान और केंद्रित कर लें तो, बच्चे उच्च पूर्णांक तक प्राप्त कर सकते हैं।
शिक्षक हर्षित गुप्ता ने कहा कि कैमिस्ट्री ने बच्चों को हमेशा से गच्चा देने की कोशिश की है पर, बच्चे अपना संयम न खोयें, ध्यान रहे कि प्रश्न पत्र पढ़ते समय पूरा ध्यान उस पर ही केंद्रित रहे, पंद्रह मिनट तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के पश्चात ही प्रश्न पत्र हल करें, निश्चित ही अच्छे नंबर आयेंगे।
शैक्षिक समन्यवयक एंजेला सोनी ने कहा कि कल से प्रारंभ हो रही बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बच्चों को हार्दिक शुभकामनायें, साल भर के कठिन परिश्रम के बाद अब परीक्षा का समय है, सभी बच्चे मन लगा कर परीक्षा में सम्मिलित हों व किसी भी प्रकार के तनाव से बचें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)