बदायूँ शहर के मोहल्ला श्याम नगर स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल प्रांगण में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर मन मोह लिया।
बच्चों द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम पर अध्यापक-अध्यापिकाओं की विशेष नजर रही। बच्चों ने समर कैंप के पहले दिन जंबो डाँस में जमकर नृत्य किया, वहीं दूसरी ओर लैग क्रिकेट में छात्राओं ने धमाल मचा दिया, इसके अलावा पर्सनाल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक शारीरिक शारीरिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में छात्रों ने अपनी-अपनी पारी खेलते हुए खूब चौके, छक्के लगाए।
इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः ने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अन्दर छिपी हुई कलात्मक प्रतिभाओं को निखारना है, इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। समर कैंप में स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रबंधिका अनीता धमीजा सहित समस्त विद्यालय परिवार के समस्त उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)