बदायूं में स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बरेली स्थित ”खण्डेलवाल काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी” में आयोजित इंटरनेशनल साइंस, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज काॅम्पटीशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का शिक्षकों और प्रबंध तंत्र ने उत्साह वर्धन किया है।
ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बरेली स्थित ”खण्डेलवाल काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी” में आयोजित स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्कृति, चिराग एवं पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही कक्षा 11 की कनिका पाठक एवं कक्षा 12 की सारा गुप्ता ने अपनी विचाराभिक्ति से न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि, प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विज्ञान प्रदर्शनी के तहत सार्थक मिश्रा, मुहम्मद शारिक (कक्षा-12), अनुनीत, अंशुमान नन्दन, अज्ज़ाम हुसैन (कक्षा-11) के छात्रों ने स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम एवं ब्लाइन्ड स्टिक के माॅडल बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
इसके अलावा नबीहा आदिल खान, जैना (कक्षा-12), अक्षत, नव्या (कक्षा-11) ने क्विज़ में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए शाहज़ेब आलम खान, मोहीउद्दीन, अमिता शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी विजयी व प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य उत्साह वर्धन करते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)