बदायूं के मोहल्ला श्यामनगर में स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक लैब खोली गई है। लैब का शनिवार को विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता व राजकीय महाविद्यालय की प्रो. डाॅ. मनीशा राओ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
लैब के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने कहा कि ब्लूमिंगडेल स्कूल का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। वर्तमान युग तकनीकी शिक्षा का युग है, इस युग में विद्याथियों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। तकनीकी शिक्षा से ऐसा ज्ञान मिलता है, जो बच्चों को आत्मनिर्भर बनाता है। रोबोटिक लैब के प्रशिक्षक मोहिउद्दीन ने स्कूल में आए अभिभावकों को रोबोटिक की कार्य शैली के विषय में जानकारी दी।
उन्होनें रोबोटिक तैयार करने की विधि पर भी प्रकाश डाला। रोबोटिक सामग्री से सुसज्जित लैब की अभिभावकों ने भी प्रशंसा की, इसके अतिरिक्त ई-विक्स स्मार्ट क्लास के एरिया मैनेजर देवेश कट्टर ने रोबोटिक की संचालन पद्धति को समझाया एवं महेश मौर्य ने रोबोटिक्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, इस मौके पर विद्यालय निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता और उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)