बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार “स्वच्छता अभियान सप्ताह” के तहत “निबंध लेखन स्पर्धा” का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता “जीवन में सफाई का महत्व” विषय पर हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव सही हैं या, आबिद रजा? वोट देकर पोल में शामिल हों
“जीवन में सफाई का महत्व” विषय पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया एवं सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने स्तर से अपने भावों व अनुभवों को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। छात्र-छात्राओं ने सराहनीय निबंध लिखे, इससे सफाई के प्रति जागरूकता आयेगी, साथ ही युवा सफाई के प्रति और अधिक गंभीर होंगे और अपने आस-पास भी लोगों को प्रेरित करने की उन्हें प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य जीवन व मस्तिष्क के लिए आस-पास के वातावरण में स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, इस दौरान पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा एवं उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)