बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कनिष्ठ छात्राओं-छात्राओं ने वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को हंसी-खुशी के वातावरण में शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्योति मेंहदीरत्ता, पम्मी मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता और अनीता धमीजा के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गीत, काव्य पाठ आदि प्रस्तुत किए गये। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने अपनी विगत यादों को ताजा करते हुए स्कूल से अर्जित उपलब्धियों, ज्ञान, स्कूल सदस्यों से प्राप्त मार्ग दर्शन व अध्यापकों से मिला अपनत्व और भी न जाने कितने अविस्मरणीय पलों को साझा किया। छात्र-छात्राओं के सराहनीय कार्यों व उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन आदि के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मो. अदीब व शुभांगि शाक्य को स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर चयनित किया गया। प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के गुर को बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने एवं अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि ये छात्र ही हमारे देश की धरोहर एवं भावी कर्णधार हैं एवं इन्हीं के सफल प्रयासों से देश की उन्नति संभव है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)