बदायूं में ब्लूमिंगडेल स्कूल की शाखा “ब्लूम्स” में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा- 1 एवं 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, एसएसटी, ईवीएस सहित विभिन्न विषयों से सम्बन्धित क्रियात्मक एवं परियोजनात्मक प्रदर्शनियों से अपनी प्रतिभा को अत्यंत ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल एवं उसहैत की चेयरमैन सैनरा विषय के कर-कमलों द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने अंग्रेजी के आधार कहे जाने वाले व्याकरण विषय को अपने ढंग से अत्यंत ही सहज एवं सरल तरीके से समझाने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर विज्ञान, गणित के जोड़ घटाना, भाग, गुणा आदि को समझाते हुए अपनी प्रतिभा एवं रूचि का परिचय दिया और ईवीएस विषय को भी अत्यंत ही मनमोहक ढंग से समझाने का प्रयास किया, इसके अतिरिक्त बच्चों ने हमारी मातृभाषा हिन्दी को भी अत्यंत ही सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में निहित प्रतिभा को उकेरना एवं तराशना है तथा इसके माध्यम से उनके ज्ञान के साथ-साथ अन्य बच्चों का भी ज्ञानवर्द्धन है, इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता ने भी उपस्थित रहकर बच्चों के उज्जवलभविष्य की कामना की। प्रदर्शनी में अभिभावकों एवं आगन्तुकों ने बच्चों के कार्य सराहना की।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)