बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल की शाखा ‘ब्लूम्स’ के बच्चों ने शनिवार को कृष्णा लॉन में जमकर मस्ती की। बच्चों ने फिल्मी धुन पर डांस किया, वहीं बारिश की फुहारों के संग जमकर धमाल भी किया।
स्कूल से बाहर ले जाने पर छोटे-छोटे बच्चों का मानसिक विकास होता है। छोटे बच्चे घर और स्कूल के बीच में ही रहते हैं, वे जब कहीं और जाते हैं तो, उन्हें बाहरी दुनिया को देख कर न सिर्फ रोमांच होता है बल्कि, इससे उनका मानसिक विकास भी होता है। ब्लूम्स प्रबंधन बच्चों के मानसिक विकास को लेकर कई तरह के आयोजन समय-समय पर करता रहता है, इसी क्रम में ब्लूम्स की कक्षा- पीजी, एनसी, प्रेप, फर्स्ट और सेकेंड के बच्चों को कृष्णा लॉन ले जाया गया।
बच्चों ने फिल्मी धुन पर जमकर मस्ती की। बच्चों ने फुहारों के बीच लाॅन की हरियाली का आनंद लिया और टीचर्स के साथ मिल कर जमकर धमाल किया, इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रबंधिका अनीता धमीजा, प्रधानाचार्य एनसी पाठक व उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)