बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ गन्ना किसान मिले। विधायक ने गन्ना पर्ची देने एवं गन्ना सेन्टर चालू कराने को कहा। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर गन्ना पर्ची देने एवं गन्ना सेन्टर चालू कराने की मांग को लेकर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के साथ ग्राम गुरुपुरी विनायक के गन्ना किसानों ने डीएम दिनेश कुमार सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यदु शुगर मिल के जनरल मैनेजर को निर्देशित करें कि गन्ने की पर्ची एवं गन्ना खरीद सेन्टर चालू करायें। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि उनके ग्राम गुरुपुरी से ग्राम सिलहरी तक सड़क टूटी हुई है, जिससे आने-जाने में कठियाई का सामना करना पड़ता है। सड़क की मरम्मत कराने के लिए डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए हैं। डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर एक गौशाला बना लें, जिससे आवारा घूमने वाले गौवंशों से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
उधर जिला स्तरीय गौ संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 दिसम्बर के उपरान्त आवारा छूटे गौवंशीय जानवर को पकड़ कर दातागंज रोड स्थित गौशाला भेजे जायेंगे। 20 दिसम्बर के बाद गौवंशीय जानवर शहर में घूमते नजर नहीं आयेंगे। गौवंशीय जानवरों के भरण पोषण के अनुदान हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पत्रावली शीघ्र ही गौसेवा आयोग को भेजेंगे।
मंगलवार को डीएम ने अधिशासी अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि लोगों में प्रचार-प्रसार करायें कि अवारा गौवंशीय जानवरों को अवारा न छोड़ें, 20 दिसम्बर के उपरान्त छूटे गौवंशीय जानवरों को पकड़कर दातागंज रोड स्थित ब्रहमदत्त गौशाला भेजने की व्यवस्था करें। 20 दिसम्बर के बाद जानवर शहर में घूमते नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन को निर्देश दिए कि जानवरों के भरण पोषण के अनुदान हेतु पत्रावली शीघ्र ही गौसेवा आयोग को भेजें।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पंजीकृत गौशालाओं पर उपलब्ध वर्मीकम्पोस्ट, गोबर, गोमूत्र के स्टाक का पता करें, जिसे बिक्री हेतु कार्यवाही की जा सके। वन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वह नर्सरी में वर्मी कम्पोस्ट खाद को प्रयोग करेंगे। गौवंश पर पकड़ने का 200 रुपए तथा प्रति दिन भरण पोषण का 150 रुपए प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला कृृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)