भाजपा की नीतियों के साथ जो आना चाहे, वह आ सकता है: उप-मुख्यमंत्री

भाजपा की नीतियों के साथ जो आना चाहे, वह आ सकता है: उप-मुख्यमंत्री

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता के बेटे विश्वजीत गुप्ता के विवाह समारोह में शामिल होने आये उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंडलीय बैठक भी ली। बैठक में दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए कि परीक्षा शत-प्रतिशत नकलविहीन होना चाहिए।

पढ़ें: विधायक महेश गुप्ता के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने आ रही है आधी सरकार

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने मंडलीय बैठक में निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष- 2018-19 की परीक्षा शत-प्रतिशत नकलविहीन होना चाहिए। छात्रावास और प्रबंधक के आवास के पास परीक्षा केन्द्र नहीं होने चाहिए। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा वाॅयस रिकाॅडिंग सहित अन्य सुविधाएं चालू रहना चाहिए। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार के डिजीटल उपकरण के साथ प्रवेश न करने दें।

रविवार को डाॅ. दिनेश शर्मा ने निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामनिवास शर्मा, एसपी (सिटी) जितेन्द्र कुमार सक्सेना, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सहित बरेली मण्डल बरेली के संयुक्त शिक्षा निदेश प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत के साथ बैठक की एवं परीक्षा को पारदर्शी व नकलविहीन बनाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की दूरी जीपीएस के माध्यम से निर्धारित की जाए। छात्राओं की स्थाई परीक्षा होगी तथा शिक्षक अन्य विद्यालय के रखे जायेंगे। एक प्रबंधक के कई विद्यालय हैं तो, जिस विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बना है, उसी में परीक्षा आयोजित होगी, दूसरे केन्द्रों पर नहीं। परीक्षा केन्द्र की सिफारिश करने वाले लोेगों के परीक्षा केन्द्र निरस्त कर दिए जायें। जिन विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती और परीक्षा केन्द्र बन गए हैं, वहां डीएम और एसएसपी कड़ी सुरक्षा में परीक्षा आयोजित करायें।

रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” ने पार्टी बना ली, वे साथ आयेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के साथ जो भी आना चाहता है, वह आ सकता है पर, अभी तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, विधायक कुशाग्र सागर सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

वर-वधू को आशीर्वाद देते उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

उधर महेश चंद्र गुप्ता के बेटे के विवाह समारोह में उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, संदीप सिंह और बलदेव सिंह एवं वीएल वर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्य, मंजू दिलेर और गुलाबो देवी एवं एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी डीके ठाकुर सहित तमाम प्रशासनिक और न्यायायिक अधिकारीयों ने पहुंच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply