बदायूं में स्थित विकास भवन के सभागार में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 12 लाख नए इच्छुक गरीब परिवारों को प्रदेश सरकार बिजली कनेक्शन देगी। सौभाग्य योजना की अवधि 2 अक्टूबर तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों के अन्तर्गत नागरिकों को नियमित विद्युत संयोजन निर्गत कर विद्युत प्रणाली से जोड़े जाने एवं सकल वाणिज्यिक एवं तकनीकी हानियों को कम किए जाने के उद्देश्य से 30 सितम्बर तक नागरिकों द्वारा स्वघोषणा किए जाने पर ‘कटिया हटाओ, सयोजन पाओ’ योजना के लिए प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत यह सुविधा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घरेलू संयोजन हेतु केवल एक किलो वाट भार तक ही अनुमान्य होगी। संयोजन परिसर समीपवर्ती एलटी लाइन से 40 मीटर की दूरी से अधिक न हो। झुग्गी झोपड़ियों में कनेक्शन केवल प्री-पेड मीटर लगाकर नियमानुसार निर्गत किए जायेंगे। आवेदन के साथ नए संयोजन हेतु शुल्क जमा कराकर संयोजन निर्गत कर दिया जाए। उपभोक्ता सेवा केन्द्र 1912 पर प्राप्त हुए आवेदन इस योजना के अन्तर्गत स्वीकार किए जायेंगे।
पढ़ें: अशुभ ट्रैक्टर चालक को पास तक नहीं आने देना चाहते राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रत्येक लाभार्थी तक सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य पहुंचे। सभी अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचकर ईमानदारी से कार्य करें, जो भी दायित्व दिए गए है, उनका गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निर्वाहन करें। सभी को मिलकर जनपद को विकास की ओर ले जाना है और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। प्रत्येक क्षेत्र में जनपद को प्रथम लाना है। विकास कार्य तेज गति से करायें, जिससे नागरिकों को जल्द लाभ मिल सके।
डीएम ने निर्देश दिए कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर बनाया जाए। यदि कोई महिला प्राइवेट हॉस्पिटल जाती है तो, उसका कारण उस रजिस्टर में स्पष्ट लिखा हो। डीसी मनरेगा ने अवगत कराया कि मनरेगा की स्थिति पहले से बेहतर है। डीएम ने डीपीआरओ डॉ. सरनजीत कौर को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों को कॉल कर के पता करें कि सफाई कर्मचारी गांव में आ भी रहा है या, नहीं। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है, इसको जल्द से जल्द सुधारा जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवगत कराया गया है कि जिला अस्पताल में भी बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है, वोल्टेज की कमी लगातार बनी रहती है।
डीएम ने कहा कि कि मरीजों की सुविधा को ध्यान रखते हुए बिजली की आपूर्ति निर्धारित आती रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी आरए डाॅ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे, इससे पहले अफसरों ने राज्यमंत्री को फूल-माला पहना कर स्वागत किया।
बैठक के पश्चात राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जिला अस्पताल में छापा मारा। उन्होंने भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि समय-समय पर राउंड लगाकर मरीजों का हाल जानते रहें। उन्होंने मरीज के साथ आए तीमारदारों से कहा कि कोई भी गांव में बीमार पड़ता है तो, उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से लाकर अस्पताल में भर्ती करायें। गांव का कोई भी मरीज झोलाछाप डॉक्टर के पास न जाकर सीधे अस्पताल आए, उसका मलेरिया से शत-प्रतिशत ठीक हो जाएगा। मरीजों से पूछा कि किसी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं पड़ता है तो, मरीजों ने कहा कोई शुल्क नहीं पड़ता है। अस्पताल में सारी सुविधाएं निःशुल्क मिलती हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय के वार्डों में उमस दूर करने के लिए एग्जोक्स लगाए जायें, यहाँ के बाद राज्यमंत्री गणेश उत्सव से संबंधित कार्यक्रमों में देर रात तक शामिल होते रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)