बदायूं विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिल तमाम विकास कार्यों के लिए धन की मांग की एवं स्कूल व कॉलेज खोलने की भी मांग रखी। मुख्यमंत्री ने पत्र प्राप्त कर विकास कराने का आश्वासन दिया है।
महेश चंद्र गुप्ता बिसौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक कुशाग्र सागर, बिल्सी क्षेत्र के विधायक आरके शर्मा और मंत्री गुलाब देवी के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिले, इस दौरान उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र की तमाम सड़कों की मरम्मत कराने एवं नया बनवाने की मांग की। उन्होंने बिनावर और कुंवरगाँव क्षेत्र में कन्या डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सौर पुंज योजना के अंतर्गत कुंवरगाँव में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने की मांग की।
विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और बाईपास के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि धनाभाव के कारण निर्माण कार्य अवरुद्ध है, इन्हें पूर्ण करने के लिए समुचित धन दिलाया जाये। विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष कुल 35 मांगें रखीं, जिनकी संस्तुति और धन दिलाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने पत्र स्वीकार कर विकास कराने का आश्वासन दिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)