यदु सुगर मिल के घोटाले से डीएम को बेबी भैया ने कराया था अवगत

यदु सुगर मिल के घोटाले से डीएम को बेबी भैया ने कराया था अवगत

बदायूं जिले के गन्ना किसानों के हित में सराहनीय पहल भाजपा के जिला महामंत्री राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी भैया” ने की थी। बेबी भैया ने ही जिलाधिकारी को सच्चाई से अवगत कराया था, जिसे जान कर जिलाधिकारी ने यदु सुगर मिल पर शिकंजा कस दिया। अब यदु सुगर मिल के प्रबंधन के साथ माफिया और दलाल घबराये नजर आ रहे हैं।

पढ़ें: डीएम ने कसा यदु सुगर मिल पर शिकंजा, 24 घंटे तैनात रहेंगे अफसर

भाजपा के जिला महामंत्री राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी भैया” 21 दिसंबर की रात को दिल्ली से लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने गन्ने से भरे बड़ी संख्या में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली देखे, जो संभल जिले से बिसौली स्थित यदु सुगर मिल की ओर आ रहे थे। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को तत्काल फोन द्वारा अवगत कराया। बेबी भैया का कहना है कि जिला गन्ना अधिकारी यदु सुगर मिल, माफियाओं और दलालों से मिला हुआ है, सो उसने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को बेबी भैया किसानों के साथ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिले तो, उन्होंने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते तत्काल कड़ा आदेश जारी कर दिया।

जिलाधिकारी ने चीनी मिल पर अफसरों की ड्यूटी लगा दी, जो 8-8 घंटे तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने किसानों को भी यह अधिकार दिया है कि वह चाहें तो, चीनी मिल पर तैनात रहने वाले अफसरों के साथ रह कर स्वयं भी निगरानी कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, इस सबके बावजूद दलालों, माफियाओं और बाहरी लोगों का गन्ना बिकता दिखे तो, कोई भी जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को गोपनीय सूचना दे कर पकड़वा सकता है। जिलाधिकारी की कार्रवाई पर बेबी भैया ने हर्ष व्यक्त किया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply