बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पहले दिन से ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। जघन्य आपराधिक वारदातों पर स्वयं सीधी नजर रख रहे हैं। एसएसपी ने डकैती की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल का दौरा किया और अधीनस्थों को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए।
एसएसपी को आयाज अहमद पुत्र फहीम निवासी जिला बुलन्दशहर ने बताया गया कि 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सवारियों से 54000 रूपये लूटे गये। घटना ग्राम चिजरी झावर की पुलिया थाना वजीरगंज क्षेत्र में अंजाम दी गई। बिसौली क्षेत्र के गाँव पृथ्वीपुर में एसएसपी को बताया गया कि घर में चार-पांच लोग घुस आये थे, जो 6-7 हजार रूपये व ट्रैक्टर के कागज छीन ले गये एवं बदमाशों ने मारपीट भी की।
इसी तरह गाँव परसिया में एसएसपी को बताया गया कि 4-5 बदमाश आये थे, जिन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की और गहने लूट ले गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशोक कुमार ने क्षेत्राधिकारी बिसौली, थानाध्यक्ष बिसौली व वजीरगंज को वर्क आउट करने के कड़े निर्देश दिये हैं, उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।
उधर क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा के नेतृत्व में थाना उसहैत पुलिस की टीम द्वारा 2000 रूपये का इनामी अभियुक्त आर्येन्द्र पुत्र भानू प्रताप ठाकुर निवासी मोहम्मदपुर को मुकदमा अपराध संख्या- 392/13 धारा 363, 366 आईपीसी, 3 (1) 10 एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है तथा विगत 5 वर्षों से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने टीम की सराहना की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)