धर्मेंद्र यादव के बाद आदित्य यादव ने उठाया सोत नदी के पुल का मुद्दा

धर्मेंद्र यादव के बाद आदित्य यादव ने उठाया सोत नदी के पुल का मुद्दा

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने बिसौली के निकट शाहबाद-बिसौली-कछला राजमार्ग संख्या- 109 पर सोत नदी के जर्जर पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद होने का मुद्दा उठाया है। आदित्य यादव ने लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि पुल पर आवागमन बंद होने से बिसौली से बिल्सी-कछला-सहसवान-इस्लामनगर जाने के लिए क्षेत्र के लोगों को 18 से 54 किलोमीटर दूर घूमकर आना पड़ रहा है, जिससे समय व धनराशि भी अधिक खर्च हो रही है, इसका सीधा प्रभाव आम आदमी पर पड़ रहा है।

पत्र में लिखा है कि रानेट चौराहे के निकट स्थित सोत नदी के इस पुल से क्षेत्र के करीब 125 गावों के लोग जुड़े हैं। इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की बोर्ड एवं सेमेस्टर परीक्षा नजदीक हैं, इसलिए वैकल्पिक मार्ग शीघ्र बनाया जाना आवश्यक है। यदि मार्ग का निर्माण समय पर नहीं हुआ तो, परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का बिसौली समय से पहुंचना बहुत मुश्किल हो जायेगा, साथ ही तहसील मुख्यालय पर काम करने वाले मजदूरों, किसानों एवं व्यापारिक गतिविधियों पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है, इस पुल से प्रतिदिन करीब चार-पांच हजार लोग गुजरते हैं। चंदौसी की ओर से कछला, कासगंज आने-जाने वाले वाहन बदायूं-बिजनौर हाईवे होते हुये बिसौली से गुजर रहे हैं, जिससे नगर में बड़े वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को जाम की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।

यह भी बता दें कि इससे पहले आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिख कर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की थी, इसी समस्या को लेकर अब सांसद आदित्य यादव ने पत्र लिखे हैं, जिससे क्षेत्र में कई तरह की चर्चायें होने लगी हैं। हालांकि कोई भी व्यक्ति या, कोई भी जनप्रतिनिधि कहीं की भी समस्या को उठा सकता है, उसके निराकरण की मांग कर सकता है पर, धर्मेन्द्र यादव का पत्र लिखना और फिर उसी मुद्दे पर आदित्य यादव का पत्र लिखना चर्चा का विषय बनना स्वभाविक ही है, क्योंकि दोनों न सिर्फ एक ही दल समाजवादी पार्टी से सांसद हैं बल्कि, दोनों सगे चचेरे-तहेरे भाई भी हैं, जिससे लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि दोनों के बीच सामंजस्य नहीं है या, दोनों एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।

उधर क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” का दावा है कि प्रक्रिया शुरू हो गई है, शीघ्र ही मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जायेगी, आम जनता को परेशान नहीं होने दिया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply