बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मिशन- 2019 का शुभारंभ कर दिया है, वे अभी भीषण गर्मी की परवाह किये बिना क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। सांसद ने बिसौली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम महेरा, पुसगवां, सैदपुर, रानी गौंटिया, सिसईया, अगेई, पेंपल, बगरैन, करखेड़ी, परसिया, दबतोरी, संग्रामपुर, कालूपुर एवं कस्बा बिसौली में भ्रमण कर आम जनता की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
ग्राम सिसईया के अम्बेडकर पार्क में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा लोकदल आदि पार्टियों में गठबंधन होने की बात सामने आई है तब से, भाजपा सहित समूचे राजग में सम्मिलित 44 पार्टियों के नेताओं में खलबली मच गयी है। किसान, नौजवान, पिछड़े, दलित, व्यापारी तथा छात्रों के साथ समाज के हर वर्ग के लोग नये गठबंधन में देश व प्रदेश की राजनीति का भविष्य देख रहे हैं।
उन्होनें आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने काला धन वापसी, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख, हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने जैसे झूठे जुमले सुनाकर भ्रमित कर दिया था, जबकि सच्चाई यह है कि ताजा सर्वे के अनुसार यह तथ्य सामने आये है कि वर्तमान समय में स्विस बैंक में औसतन जमा धनराशि नोटबंदी के बाद से कई गुनी बढ़ गयी है, इससे सिद्ध होता है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों में नोटबंदी के नाम पर आर्थिक भ्रष्टाचार बहुत तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने का कार्य करेगी।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, रामवीर सिंह, मोहर सिंह पाल, मनोहर सिंह यादव, महेन्द्र प्रताप, अबरार अहमद, रामबाबू सिंह, अंकुर यादव, भैरों सिंह शाक्य, निहाल मौर्य, अम्बुज सिंह, बादाम सिंह, इशरत, अनवर भाई, यशवंत सिंह, मटरू लाल, भगत जी, कैसर खां, बुन्दन खां, रवेन्द्र शाक्य और ब्रजेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी बता दें कि रविवार को समाजवादी चिंतक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर प्रातः 10.30 बजे गांधी नगर स्थित सपा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष जिला पंचायत, व जिला पंचायत सदस्य, नगर अध्यक्ष, पार्टी से सम्बद्ध नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य तथा प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं से प्रातः 10 बजे कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)