बदायूं जिले का एक नेता कुर्सी बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के प्रयास कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने बात तक करना मुनासिब नहीं समझी तो, वह अब दलालों के माध्यम से प्रयास करने लगा है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराने के लिए दलालों को 25 लाख रूपये का ऑफर दिया गया है।
जी हाँ, बिसौली विधान सभा क्षेत्र का एक नेता अविश्वास प्रस्ताव से बचने को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के प्रयास कर रहा है। अपनी पार्टी और नेताओं के प्रति आस्था को दरकिनार कर हर हालत में अविश्वास प्रस्ताव से बचना चाहता है। अविश्वास प्रस्ताव से बचने का कोई रास्ता नजर नहीं आया तो, स्वयं ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को तैयार हो गया लेकिन, उससे भारतीय जनता पार्टी का कोई बड़ा नेता बात तक करना नहीं चाहता।
अविश्वास प्रस्ताव की गतिविधियाँ शुरू हो चुकी हैं, जिससे नेता की धड़कनें भी लगातार बढ़ रही हैं। सूत्रों का कहना है कि नेता ने दलालों को 25 लाख रूपये का ऑफर दिया है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए यह नेता 25 लाख से ज्यादा भी खर्च करने को तैयार है लेकिन, भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अवसरवादियों को किसी भी अवस्था में लेने को तैयार नहीं बताया जा रहा है। शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि आम जनता को पार्टी से जोड़ें और खराब छवि वाले व अवसरवादियों से दूरी बना कर रखें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)