बदायूं जिले के बिसौली विधान सभा क्षेत्र में हुए वरिष्ठ नेता आजम खान के अपमान का प्रकरण अभी थमा नहीं है। पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” द्वारा गलती स्वीकार करने की जगह उल्टा जवाब देने से मुस्लिम और ज्यादा आहत नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।
पढ़ें: हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हमारे नेता हैं धर्मेन्द्र यादव
उल्लेखनीय है कि बिसौली विधान सभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसके बैनर-पोस्टर पर वरिष्ठ नेता आजम खान का फोटो नहीं था, इस पर क्षेत्र के मुस्लिम नेता आक्रोशित हो उठे। युवा नेता तहजीब बाबू ने पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का मुद्दा उठाया। तहजीब का कहना था कि 28% आबादी का आजम खान नेतृत्व करते हैं, ऐसे में उन्हें सम्मान न देना 28% आबादी को नजर अंदाज करना ही है।
युवा नेता की मांग कर अमल करने की जगह आशुतोष मौर्य “राजू” ने उल्टा सवाल किया। तहजीब ने बताया कि आशुतोष मौर्य ने उनसे बात की और कहा कि अगली बार आजम खान का बड़ा सा फोटो लगवा देंगे लेकिन, यह गारंटी दीजिये कि कोई मुस्लिम काम कराने न आये, आजम खान का फोटो लगने से ही संतुष्ट रहें फिर।
तहजीब बाबू का कहना है कि आशुतोष मौर्य का जवाब और भी ज्यादा आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि कोई राजनेता इतना अपरिपक्व कैसे हो सकता है। आशुतोष मौर्य के जवाब से स्पष्ट है कि उनकी नजर में आजम खान और मुस्लिम आबादी की क्या इज्जत है। उन्होंने कहा कि आशुतोष मौर्य का जवाब घर-घर जाकर बतायेंगे और क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)