बदायूं जिले के बिसौली में स्थित सिविल वार एसोसिएशन का चुनाव हुआ। चुनाव में योगेश भारद्वाज ने अध्यक्ष और पंकज शर्मा ने सचिव पद पर जीत हासिल की है। नव-निर्वाचित अध्यक्ष-सचिव ने कहा कि वकीलों की समस्याओं के निस्तारण का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
बिसौली स्थित सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को सिविल वार एसोसिएशन का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद के लिए योगेश भारद्वाज, रामबाबू पंडित और विपेंद्र सक्सेना चुनाव मैदान में थे। योगेश भारद्वाज ने जीत हासिल की, वहीं सचिव पद पर पंकज शर्मा और शोभित सक्सेना के बीच चुनाव हुआ। पंकज शर्मा ने सचिव पद पर कब्जा कर लिया। महेंद्र यादव को सह-सचिव चुना गया। राजकुमार पाल पहले ही निर्विरोध कोषाध्यक्ष बन चुके हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता रामवीर सिंह यादव और बलवीर मिश्रा की देख-रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ने कहा कि वकीलों की हर समस्या उनकी है, उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सचिव पंकज शर्मा ने भी वकीलों के हितों के साथ-साथ बार और बेंच के बेहतर सामंजस्य की बात कही, यह भी बता दें कि पंकज शर्मा पत्रकार भी हैं, इस मौके पर अनिल गुप्ता, सादिक अली खां, आशिक अली, राजेश भारद्वाज, राजीव गर्ग, व्योमेश चंद्र, जोगराज सिंह, शिवशंकर सक्सेना, लेखराज सिंह, मनोज कुमार, समर सिंह, राज मिश्रा, मनोज शर्मा, अनोज पाल, अब्दुल हसन, सतेंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुनील आर्य सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)