बदायूं जिले के सर्वाधिक युवा और कुंवारे विधायक कुशाग्र सागर के समर्थकों के लिए खुशखबरी है। कुशाग्र को जीवन संगिनी मिल गई है। पति-पत्नी के रूप में दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया है, जिसके बाद समारोह आयोजित कर परिवार में खुशी साझा कर दी गई है।
कुशाग्र सागर बिसौली विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं, उनके पिता योगेन्द्र सागर कई बार विधायक रहे हैं और पूर्व की भाजपा सरकार में दर्जा राज्यमंत्री भी रहे हैं, साथ ही कुशाग्र की माँ प्रीती सागर जिला पंचायत सदस्य हैं। जिले की राजनीति में योगेन्द्र सागर की मजबूत पकड़ है और लंबे समय से वे सक्रिय हैं, अब बेटे कुशाग्र को आगे बढ़ाने में जुटे हैं, जो पहली बार में ही विधायक चुन कर सबसे कम उम्र के विधायकों की सूची में शामिल हो गये हैं।
कुशाग्र सागर युवा के साथ कुंवारे भी हैं, उनके विवाह को लेकर समर्थक उत्सुक थे। वरिष्ठ नेता और अफसर भी मुलाकात के समय कुशाग्र से यह सवाल कर ही देते थे की विवाह कब कर रहे हैं, यही सवाल पिता योगेन्द्र सागर से भी दोहराया जाता रहा है, ऐसे सवाल करने वालों को खुशी और जवाब मिल गया है। कुशाग्र सागर की जीवन संगिनी बनने के लिए लड़की खोज ली गई है, दोनों ने मिल कर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों तक जीने की सहमति दे दी है। छोटा सा पारिवारिक समारोह आयोजित कर खुशी परिवार के साथ साझा कर दी गई है। बताते हैं की लड़की लखनऊ में प्रवक्ता है और प्रभावशाली परिवार से है। लग्न और विवाह की तिथियाँ अब तय की जायेंगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)