बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कस्बा बिल्सी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। क्षेत्र के कद्दावर नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया” के प्रयासों से माहेश्वरी धर्मशाला में चुनाव कार्यालय खुला है, जिससे वे क्षेत्र में छाये हुए हैं। समारोह में दो बार विधान सभा का चुनाव लड़ चुके अमित मथुरिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए, उन्हें धर्मेंद्र यादव व विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया” ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
कार्यालय का उद्घाटन करने के अवसर पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को विकास के नाम पर सिर्फ झूठ का पुलिंदा दिया है, पिछले पांच वर्षों की भाजपा सरकार की ऐसी कोई भी उपलब्धि भाजपा नेताओं के पास नहीं है, जो वे जनता के बीच जाकर बता सकें, इसीलिए भाजपा नेता जनता के बीच जाने से कतरा रहे हैं। भाजपा की नीतियों से तंग आकर अमित मथुरिया के नेतृत्व में सैकड़ों लोग महागठबंधन से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, वे अपनी पार्टी की ओर से सभी साथियों का स्वागत करते हैं, उन्हें भरोसा दिलाता हूँ कि सदैव समाजवादी पार्टी में उन्हें उचित सम्मान व स्थान मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी यदि बदायूं के विकास के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं तो, हम और हमारी पार्टी आमने-सामने बहस के लिये तैयार हैं, जितना विकास यहाँ पिछले दस वर्षों में हुआ, उतना भाजपा के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी ने अगर कराया हो तो, जनता के बीच जाकर बताएं। जनता इन सभी की असलियत को समझ चुकी है और आने वाली 23 अप्रैल को इनको सबक सिखाने का काम करेगी।
इस मौके पर विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया” ने क्षेत्र से आये लोगों का आभार जताया। समारोह में युवाओं के चहेते डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसारी, अकमल, रजनीश गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, अवधेश लड्डा, अदीव बाबू, रंजीत वार्ष्णेय “सिक्की, देवेंद्र शाक्य, मुशताक उस्मानी, अवधेश यादव, रामेश्वर शाक्य, शशिकान्त, विनीत यादव, रवेंद्र शाक्य, डॉ. शकील अंसारी और राजू यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। यह भी बता दें कि 26 मार्च को धर्मेन्द्र यादव सहसवान विधान सभा क्षेत्र में रहेंगे। कार्यक्रमों की सफलता के लिए ब्रजेश यादव ने क्षेत्र का तूफानी दौरा किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)