बदायूं जिले के बिल्सी विधान सभा क्षेत्र को भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने बड़ा रिटर्न गिफ्ट दिया है। विधायक हरीश शाक्य के प्रयासों से आम जनता की रोडवेज बस अड्डे की पुरानी मांग पूरी हो गई है। रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के लिये शासन से धन स्वीकृति के बाद अवमुक्त भी हो गया है। रोडवेज बस अड्डा स्वीकृत करा कर विधायक हरीश शाक्य ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
बिल्सी में शीघ्र बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, सरकार की नीतियों को घर-घर पहुचायें: दयाशंकर
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक के निमंत्रण पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चौराहे का उद्घाटन करने आये थे, इस दौरान आम जनता ने रोडवेज बस अड्डे की मांग की थी, जिस पर केशव प्रसाद मौर्य ने चुटीले अंदाज में कह दिया था कि हवाई अड्डा भी बनवायेंगे, इस वीडियो के द्वारा विपक्ष ने केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा व्यंग्य किया था पर, विधायक हरीश शाक्य ने व्यंग्य को चुनौती के रूप में स्वीकार किया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बिल्सी आये तो, क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिये उन्होंने कई प्रस्ताव मंच से ही रखे, उनकी मांग पर दयाशंकर सिंह ने रोडवेज बस अड्डा बनवाने की घोषणा कर दी थी।
भाजपा विधायक हरीश शाक्य शासन स्तर पर निरंतर पैरवी करते रहे, उनके प्रयासों से रोडवेज बस अड्डा न सिर्फ स्वीकृत हो गया बल्कि, धन भी आवंटित हो गया है और धन अवमुक्त कर दिया गया है। विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि शीघ्र ही रोडवेज बस अड्डे का निर्माण शुरू होगा, जिसका लाभ पूरे क्षेत्र की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं जब से विधायक बना हूँ तब से लगातार रोडवेज बस अड्डा बनवाने के लिए प्रयासरत हूँ, आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरी मेहनत के बाद शासन ने रोडवेज बस अड्डा स्वीकृत कर दिया है, साथ ही विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये और भी कई अन्य योजनाओं के लिये मैं प्रयास कर रहा हूँ, शीघ्र उनकी भी स्वीकृति मिल जायेगी।
यह भी बता दें कि बिल्सी विधान सभा क्षेत्र की आम जनता की भावनाओं का जनप्रतिनिधि लंबे समय से दोहन करते रहे हैं। चुनाव के दौरान वादे किये जाते थे लेकिन, चुनाव बाद जनप्रतिनिधि सिर्फ अपनी जेबें भरते थे। पहली बार हरीश शाक्य के प्रयासों से बिल्सी क्षेत्र को कोई बड़ी सौगात मिली है। बिल्सी क्षेत्र से मायावती भी विधायक चुनी गई थीं, उन्होंने बिल्सी को तहसील मुख्यालय बनाया था, जिसके बाद बिल्सी क्षेत्र के लोग विकास को तरस गये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)