बदायूं जिले की बिल्सी तहसील क्षेत्र में घूमने वाले ठग पत्रकारों की पोल खुलने पर हिंदी खबर ने आउट कर दिया। ठग द्वारा चैनल की आईडी मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी के बाद वापस की गई है। हिंदी खबर ने युवा व अनुभवी राजकमल गुप्ता को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है लेकिन, ठग पत्रकारों ने किसी से एक चैनल की पुरानी आईडी ले ली है, जिसके सहारे ठगई जारी है, इन ठगों ने जिले भर में नेटवर्क स्थापित कर लिया है, जो थानों में दलाली कर इसे कमीशन देते हैं, ऐसे ही एक दलाल का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे शुक्रवार को गौतम संदेश ने प्रसारित किया था।
बताते हैं कि ठगई करने वाले गिरोह का सरगना कई वर्ष पहले एक हिंदी अखबार में स्ट्रिंगर बन गया था, बाद में प्रबंधन की ओर से शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगे गये तो, हाईस्कूल फेल होने के कारण निकालने का निर्देश दे दिया गया लेकिन, दलाली में पारंगत होने के कारण उस समय के भ्रष्ट ब्यूरो चीफ ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बना कर रख लिया और व्यवहारिक दृष्टि से रिपोर्टिंग कार्य करता रहा। दस वर्षों से एक धर्मशाला में अखबार की आड़ में चौकीदार के कमरे पर कब्जा किये रहा, वहां हर दिन कुछ न कुछ होता ही है, जिसमें भोजन भी करता था, इसके बावजूद धर्मशाला के सामाजिक कार्यों की खबर भी बिना रूपये लिए नहीं लिखता था। पिछले दिनों शहर में ठग द्वारा एक प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो, पीड़ित की शिकायत पर संस्थान ने ठग को आउट कर दिया।
बताते हैं कि ठग की पत्नी को खून न बनने की गंभीर बीमारी हो गई थी, इस दौरान अधिकांश पत्रकारों के सामने यह रोता था, पत्रकार ब्लड बैंक से दबाव बना कर खून दिलवाते रहते थे, सत्ता पक्ष के नेताओं और अफसरों से कह कर मदद कराते रहते थे, साथ ही इस ठग ने विकास भवन के अधिकांश कर्मचारियों से पत्नी की बीमारी का रोना रोकर कई-कई बार रूपये ठगे थे, ऐसा कोई कर्मचारी नहीं है, जिसने ठग को चार-छः हजार रूपये न दिए हों लेकिन, यह ठग बेशर्म भी है, जो किसी का अहसान तक नहीं मानता।
अब सुबह ही सरकारी स्कूलों में छापा मारता है और अफसरों को बुलाने की धमकी देकर रूपये ठगता है, किसी भी तरह की फजीहत से बचने को भोले-भले शिक्षक पांच सौ- हजार रूपये दे ही देते हैं। भट्टों पर मजदूरी करने वाले मजदूर अधिकांशतः पूरे परिवार के साथ रहते हैं, उनके साथ महिलायें और बच्चे भी हाथ बंटाते रहते हैं, उनका वीडियो बना कर बाल मजदूरी और महिला शोषण का आरोप लगा कर मालिकों से ठगई करता है। वर्तमान डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कोटेदारों की काली कमाई बंद करा दी है, ऐसे में यह ठग उन्हें भी ठगने पहुंच जाता है, इस तरह के कारनामों से इस ठग ने जिले भर में पत्रकारिता को बदनाम कर रखा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: हिंदी खबर के रिपोर्टर बने राजकमल, ठगई पर लग जायेगा अंकुश
पढ़ें: खुलासा होने पर भूमिगत हुए बाइक पर घूमने वाले ठग पत्रकार
पढ़ें: ठगों का संवाद सूत्र ही कराता है जुआ, विवादित सिपाही ने दी धमकी