ठग की चरित्रहीनता के चलते पुत्रवधू ने कर ली थी आत्म हत्या

ठग की चरित्रहीनता के चलते पुत्रवधू ने कर ली थी आत्म हत्या

बदायूं जिले की बिल्सी तहसील क्षेत्र में घूमने वाले बाइक सवार ठग पत्रकारों का सरगना अवैध वसूली तो करता ही है, यह चरित्रहीन भी है। पत्नी की मौत के बाद ठग पत्रकार ने गरीब परिवार की पुत्रवधू पर अवैध संबंध स्थापित करने की नीयत से और दहेज लाने का दबाव बनाया। स्वाभिमानी लड़की ने जब ठग को अहिमियत नहीं दी तो, अपने लड़के को शहर भेज कर पुत्रवधू को घर के अंदर ही बांहों में भर लिया, वह चीखी-चिल्लाई तो, ठग डर कर घर से बाहर निकल गया, जिसके बाद बहू ने आत्महत्या कर ली, उस समय ठग एक प्रतिष्ठित अखबार में कार्यरत था, जिसके माध्यम से दबाव बनवा कर पुलिस से फैसला करा लिया।

बताते हैं कि परिवार की बदनामी न हो, इसलिए लड़की के परिजनों ने चरित्रहीनता की बात को छुपा लिया और ठग के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था, उस समय पत्रकारों ने भी इस ठग का साथ दिया था, साथ ही अखबार के माध्यम से दबाव बना कर ठग जेल जाने से बच गया। मृतक लड़की के परिजन भले थे, सो वे ठग के दबाव में आ गये और फिर उन्होंने भी फैसला कर लिया था, जिसके बाद इसने जुगाड़ से बेटे की पुनः शादी कर ली। बेटा भी ठग पर ही गया है और पूरे दिन एक सरकारी अस्पताल में गरीब जनता को लूटता है, जिसके विरुद्ध कभी भी कार्रवाई हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि ठगई करने वाले गिरोह का सरगना कई वर्ष पहले एक प्रतिष्ठित हिंदी अखबार में स्ट्रिंगर बन गया था, जिसके दबाव में विकास भवन और कलेक्ट्रेट में वसूली करता रहा। शहर की एक प्रतिष्ठित धर्मशाला में चपरासी का कई वर्षों तक कमरा कब्जाये रहा। वसूली को लेकर तथ्यहीन खबरें प्रकाशित करता रहा, लेकिन पिछले दिनों प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया तो, ठग को अखबार ने आउट कर दिया। हटाने की प्रक्रिया के दौरान कहता था कि कथा करेगा और ज्योतिषी बनेगा पर जब, खून मुंह लग जाता है तो, व्यक्ति सद्कर्म नहीं कर पाता, सो ठग भी सही रास्ते पर चलने की जगह पोर्टल खोल कर क्षेत्र में अवैध वसूली करने लगा।

अवैध वसूली में आसानी हो, इसलिए ठग आज भी फेसबुक की फ्रोफाइल में स्वयं को एक प्रतिष्ठित अखबार में कार्यरत बता रहा है, ठग ने अपने ही जैसे थाना स्तर पर पत्रकार बना दिए हैं, जो थानों में दलाली कर इसे कमीशन देते हैं, ऐसे ही एक दलाल का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे गौतम संदेश ने प्रसारित किया था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से प्रमाणित है ठग, छापना पड़ा था खंडन

पढ़ें: हिंदी खबर के रिपोर्टर बने राजकमल, ठगई पर लग जायेगा अंकुश

पढ़ें: खुलासा होने पर भूमिगत हुए बाइक पर घूमने वाले ठग पत्रकार

पढ़ें: ठगों का संवाद सूत्र ही कराता है जुआ, विवादित सिपाही ने दी धमकी

पढ़ें: अखबार की आड़ में धर्मशाला का कमरा दस वर्ष कब्जाये रहा ठग

Leave a Reply