बदायूं जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अंकित मौर्य डेंगू की चपेट में आ गये हैं। डॉक्टर की सलाह पर अंकित मौर्य जिला अस्पताल में भर्ती हो गये हैं, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर का कहना है कि हालत में सुधार होने में दो दिन लगेंगे लेकिन, दो सप्ताह तक आराम करना पड़ेगा।
बताते हैं कि जिला मंत्री अंकित मौर्य नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के साथ पिछले सप्ताह लखनऊ गये थे, इस दौरान ही उनकी तबियत खराब हो गई थी। राज्यमंत्री के साथ ही वे कानपुर चले गये थे, जहाँ दो दिन गुजारे। अंकित मौर्य को बरेली जिले में नवाबगंज क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। बदायूं आने के बाद वे नवाबगंज चले गये। व्यस्तताओं के चलते अंकित मौर्य दवा नहीं ले पाये, जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। उठने-बैठने में भी समस्या होने लगी तो, अंकित मौर्य डॉक्टर के पास गये।
जिला अस्पताल के डॉ. राजेश वर्मा ने शनिवार को जाँच कराने के लिए अंकित मौर्य का ब्लड सेंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई तो, पता चला कि अंकित मौर्य डेंगू की चपेट में हैं। डॉक्टर ने तत्काल भर्ती होने की सलाह दी। अंकित मौर्य का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। अंकित मौर्य के बीमार होने की सूचना मिलते ही युवा नेता विश्वजीत गुप्ता उन्हें देखने के लिए अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। अमन गुप्ता, शरद भारद्वाज और लेखपाल सतेन्द्र शाक्य सहित तमाम युवा नेता अस्पताल में अंकित मौर्य के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)