बदायूं का कोहिनूर वीएल वर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष पहली बार जिले में आये, तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिले की सीमा में घुसते ही कार्यकर्ताओं ने वीएल वर्मा को फूल-मालाओं से लाद दिया, वहीं स्वच्छता अभियान का महत्वपूर्ण धन प्रशासन, चेयरमैन और ईओ ने चमचागीरी में उड़वा दिया, जिसकी जिले भर में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।
वीएल वर्मा का जिले की सीमा में घुसते ही जोरदार स्वागत किया, इसके बाद उसावां और अलापुर में जमकर जय-जयकार हुई, गुड्डो लॉन में स्वागत समारोह के बाद मिशन कंपाउंड में कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से बैंड-बाजों की धुन पर नाचते हुए स्वागत किया। मिशन कंपाउंड में एक जनसभा भी सम्पन्न हुई, जिसमें स्वागत से गदगद वीएल वर्मा ने कहा कि आप लोगों ने जिस उत्साह के साथ हमारा स्वागत किया है, उससे अभिभूत हूँ, आप कार्यकर्ताओं के बल पर मैं आज संगठन में यहाँ तक पहुंचा हूँ, भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसमें काम करते हुए एक न एक दिन कार्यकर्ता ऊंचाइयो को अवश्य प्राप्त करता है, आज प्रदेश उपाध्यक्ष मैं नहीं, बल्कि आप सभी कार्यकर्ता बने हैं।
श्री वर्मा ने कहा मैं आप के बीच का हूँ, आपका अपना हूँ, मैंने किसी कार्यकर्ता को जाने अनजाने में कुछ कहा हो, तो उसमें आपकी भलाई होगी, संगठन का हित होगा आज प्रदेश व देश मे हमारी सरकार है, हम लोग सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाएं और जनता को लाभ दिलायें। सदर क्षेत्र के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हम बदायूँ के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है, जो हमें वीएल वर्मा जैसा व्यक्तित्व मिला है, वीएल वर्मा के कारण आज जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन हुआ है, वीएल वर्मा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। दातागंज क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने कहा कि वीएल वर्मा के बारे में जितना कहा जाये, वह कम है, आज ब्रज क्षेत्र में 65 में से 57 सीटों पर विधान सभा में भाजपा ने अपना कब्जा किया है। वागीश पाठक ने वीएल वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि अब तक ब्रज क्षेत्र में जिले का नाम था, अब पूरे प्रदेश में होगा। पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य बने हैं, उनका भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र सागर, जिला प्रभारी कुँवर महाराज सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत मे भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में धीरज सक्सेना, पूरनलाल लोधी, हरप्रसाद सिंह पटेल, उमेश राठौर, राणाप्रताप सिंह, अजीत वैश्य, रावेंद्रपाल सिंह, विनय कुमार सिंह, शारदेन्दु पाठक, अशोक भारती, सुखदेव राठौर, भेष पटेल, राजेश्वर पटेल, सुभाषचंद्र गुप्ता, सुरजीव गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, सीमा राठौर, पूनम गुप्ता, दीक्षा महेश्वरी, जयदेवी शास्त्री, दुर्गेश वार्ष्णेय, पंकज सिंह, रामवीर सिंह, विवेक राठी, अजय पाराशरी, अनुज महेश्वरी, अनूप सिंह, प्रभाशंकर वर्मा, सोवरन सिंह, तीर्थेन्द्र पटेल, मनोज, बिट्टन, मनोज मोदी, नत्थूलाल वर्मा, आशीष शाक्य, गुलशन प्रताप, धीरेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र वर्मा, परशुराम लोधी, विमलेश चौहान, अमिता उपाध्याय, अमित ठाकुर, एमपी सिंह राजपूत, चरण सिंह, हिमांशु कठेरिया, पीयूष शाक्य आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया, इसके बाद उझानी में भी रोड शो के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
वीएल वर्मा के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में स्वाभाविक जोश था, लेकिन प्रशासन, चेयरमैन और ईओ ने चमचागीरी के चलते स्वच्छता अभियान के धन से लाखों रूपये के विज्ञापन प्रकाशित करा दिए। नगर निकाय के प्रमुख सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि स्वच्छता अभियान के धन से शुभकामना संदेश प्रकाशित नहीं कराए जायेंगे, इसके बावजूद प्रकाशित कराए गये लाखों रूपये के विज्ञापन गबन की श्रेणी में रखे जायेंगे, जिसका जवाब चेयरमैन और ईओ को देना होगा। वीएल वर्मा संगठन के पदाधिकारी बने हैं, उनके स्वागत में प्रकाशित कराए गये विज्ञापनों का जवाब चेयरमैन और ईओ को नहीं दे मिलेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: बीएल वर्मा बने उपाध्यक्ष, मंत्री और राजवीर सिंह संगठन से बाहर