बदायूं में भाजपा कार्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी छोड़ कर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल एवं उनकी पत्नी नगर पालिका परिषद उझानी की पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं से लदे और ढोल-नगाड़े के बीच कार्यालय पहुंचे विमल कृष्ण अग्रवाल स्वागत से अभिभूत हो गये, उन्होंने सभी का आभार जताया।
काफिले के साथ आये पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल का स्वागत उसावां, अलापुर और मंडी समिति पर हुआ, उसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ, इसके बाद वे उझानी पहुंचे, जहाँ उनके निजी कोल्ड स्टोर पर कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राकेश मिश्रा अनावा ने कहा भारतीय जनता पार्टी सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी और सर्व ग्राही है। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार नहीं बल्कि, संपूर्ण समाज की पार्टी है। पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके अच्छा कार्य किया है, क्योंकि इनके स्वभाव, सरलता और सादगी के बारे में मुझसे बहुत लोगों ने चर्चा की है। मैं विश्वास से कह सकता हूँ कि पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल के मान-सम्मान में भारतीय जनता पार्टी सदैव आगे रहेगी।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के उपरांत पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। मैं तो पहले ही सोचता था कि पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल अकेले समाजवादी पार्टी में कैसे खुद को समायोजित कर पाते होंगे। इनका पूरा परिवार और रिश्तेदार सभी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से वर्षों से जुड़े हुए हैं, मुझे बेहद खुशी है कि अब इनका पूरा परिवार भगवामय हो गया है।
पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा मैं हमेशा एक नारा देता हूँ कि अच्छा सोचो, अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। इन्होंने अच्छा सोचा है तो, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि इनका भी अच्छा होगा। भाजपा परिवार में इनका हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।
बिल्सी क्षेत्र के विधायक हरीश शाक्य ने कहा पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी को जनपद बदायूं में बहुत अधिक मजबूती मिलेगी, इसके साथ बिल्सी विधानसभा क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी। पूर्व मंत्री का बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से गहरा नाता है, इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को निश्चित तौर पर मिलेगा।
पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा मैं भारतीय जनता पार्टी में आकर खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ, देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। ऐसा नेतृत्व देश और प्रदेश को पहले कभी न मिला था और न कभी मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व विकास की यात्रा में सम्मलित होकर एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करके संकल्प को आगे बढ़ाऊँगा। भारतीय जनता पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। चेयरमैन नगर पालिका परिषद उझानी पूनम अग्रवाल ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की कार्यशैली और विचारों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का में सम्मलित हुई हूँ, मोदी जी व योगी जी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करुँगी। पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक एवं पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने भी विचार व्यक्त किये।
स्वागत समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, चेयरमैन डीसीबी उमेश राठौर, मनोज कृष्ण गुप्ता, श्याम कुमार दिवाकर, शिशुपाल शाक्य, वीरेन्द्र राजपूत, सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह राजपूत, दयाराम व्यास, सोवरन सिंह, ग्रीशपाल सिंह, सीमा राठौर, अमिता उपाध्याय, रीता वर्मा, जितेंद्र साहू, पंकज शर्मा, राहुल रावत, उदयवीर दिवाकर, सचिन अग्रवाल, अजय तोमर, गोपाल शर्मा, अमित सिंह, अनुभव उपाध्याय और मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बीएल वर्मा ने भी किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विमल कृष्ण अग्रवाल को भाजपा सम्मिलित कराने में अहम भूमिका निभाई है। समाजवादी पार्टी में विमल कृष्ण अग्रवाल सबसे बड़े वैश्य नेता थे, उन्हें भाजपा में लेकर बीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है लेकिन, संसद सत्र में व्यस्त होने के कारण वे नहीं आ सके, उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल एवं उझानी नगर पालिका परिषद चेयरमैन पूनम अग्रवाल को भाजपा में शामिल कराया। भाजपा परिवार में आपका स्वागत है। आपके आने से जिला बदायूं में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता एवं जिला प्रभारी राकेश मिश्रा अनावा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)