बदायूं में भारतीय जनता पार्टी ने प्रांतीय आह्वान पर रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा ने आतंकवाद के खिलाफ संकल्प लिया और मालवीय आवास गृह पर शोक सभा भी आयोजित की।
जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य हमले की भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है। पार्टी इस आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है तथा दुःख की घड़ी में पार्टी शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमें अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है तथा आतंकवाद को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज होगी। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत पुलवामा में दिखाई है, उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह एक कायराना हमला है, हमारी सेना जनता के साथ आतंकवादियों को जवाब देगी और उनका सफाया करेगी।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, संगठन और सरकार दोनों मिलकर इसकी चिंता कर रहे हैं कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब कैसे दिया जाए, इसकी तैयारी सेना ने शुरू कर दी है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को मुँहतोड़ जबाब देने को सेना को छूट दे दी है कि वह समय स्थान स्वयं तय कर लें।
पूर्व लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी वागीश पाठक ने कहा कि पुलवामा हमले से देश व प्रदेश के सभी नागरिक आक्रोष में है, यह घटना अत्यंत दयनीय है, इससे बड़ी घटना और कोई हो नहीं सकती। शहीद जवानों के परिवारों को पार्टी के सभी कार्यकर्ता शोक संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।
सह-प्रभारी प्रशांत पटेल, चेयरमैन दातागंज आकाश वर्मा, लोकसभा संयोजक अशोक भारती ने भी विचार व्यक्त किये, इस अवसर पर चेयरमैन डीसीबी उमेश राठौर, पूर्व चेयरमैन राजीव गुप्ता, सत्यवीर सिंह, प्रदीप चौधरी, सुखदेव सिंह राठौर, मोहर सिंह लोधी, शारदेन्दु पाठक, विश्वजीत गुप्ता, मनोज मसीह, अंकित मौर्य, प्रभाशंकर वर्मा, आशीष शाक्य, अवनीश सिसोदिया, नेकपाल कश्यप, मुनेंद्र सिंह राठौर, मुनीष राघव, दुर्गेश वार्ष्णेय, पंकज सिंह, रामवीर सिंह, सुभाष गौड़, एमपी सिंह राजपूत, श्याम सिंह कश्यप, अनुज माहेश्वरी, कमलजीत भूरानी, अमित सिंह, गुलशन प्रताप सिंह, सागर गुप्ता, मधुसूदन गुप्ता, सहदेव सागर, विजय रत्न सिंह, राजपाल सिंह, देवदत्त शर्मा, अनेक पाल सिंह, अमित पाठक, अशोक गुप्ता, राहुल शंखधार, योगेश प्रताप, ग्रीश पाल सिंह, रामवीर शर्मा, ताराचंद कश्यप, नत्थूलाल शर्मा, लालू सिंह, अनिल रस्तोगी, राजीव तोमर, देवेंद्र राजपूत, सेवाराम कश्यप, धीरेंद्र सिंह, विजय सिंह लोधी, अनुज सक्सेना, सीमा राठौर, रजनी मिश्रा, पूनम गुप्ता, मोनिका गंगवार, अंजली सारस्वत, रानी सिंह पुंडीर और रेनू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)