अपराधी, ठेकेदार और 55 वर्ष से ऊपर के दावेदार नहीं बन सकते भाजपा जिलाध्यक्ष

अपराधी, ठेकेदार और 55 वर्ष से ऊपर के दावेदार नहीं बन सकते भाजपा जिलाध्यक्ष

बदायूं जिले के लिए जिलाध्यक्ष चुनने को भारतीय जनता पार्टी में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुभाष शर्मा की सहमति से सह-जिला चुनाव अधिकारी मनोज कश्यप ने जिलाध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

पढ़ें: लहर में भी चुनाव हार चुके भाजपा नेता ने इंस्पेक्टर को डॉन की तरह हड़काया

मनोज कश्यप ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों का वितरण 20 नवंबर को किया जायेगा, भाजपा जिला कार्यालय पर समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र लिए और जमा किये जा सकते हैं। नामांकन पत्र की जांच दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक होगी। नामांकन पत्र वापसी का समय 1:30 से 2:30 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के विपरीत कोई भी नामांकन पत्र न दिया जायेगा और न ही जमा किया जा सकेगा। जिलाध्यक्ष पद को आवेदन करने के लिए कम से कम 6 प्रस्तावक व समर्थक होने आवश्यक हैं, जो मंडल अध्यक्ष या, जिला प्रतिनिधि ही होने चाहिए। जिस आवेदक के पास 6 प्रस्तावक व समर्थक नहीं होंगे, उसका नामांकन पत्र मान्य नहीं होगा।

पढ़ें: भाजपा में जिलाध्यक्ष के दायित्व पर ब्राह्मणों की है सर्वाधिक मजबूत दावेदारी

जिलाध्यक्ष पद का प्रत्याशी किसी भी सरकारी, गैर सरकारी विभाग में रजिस्टर्ड ठेकेदार नहीं होना चाहिये, इसके अलावा आवेदक पर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए, साथ ही आवेदक की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अगर, ऐसा पाया जाता है तो, आवेदक का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।

पढ़ें: सीकू के आग्रह पर भवानी सिंह ने विधायक और पूर्व चेयरमैन गले मिलवाये

इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य, कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य, जिला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष (पिछड़ा मोर्चा) एमपी सिंह राजपूत, संयोजक आईटी विभाग कृष्णवीर सिंह, अग्रवीर गुर्जर और अमित सिंह सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply