बदायूं में प्रांतीय आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 1 दिसंबर से चलाई जा रही पद यात्रा का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पद यात्रा में लगे सभी मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, टोली प्रमुख व टोली में रहने वाले कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं, आप लोगों ने 15 दिन कड़ी मेहनत कर के इस यात्रा को सफल बनाया, वास्तव में आप सभी की जितनी तारीफ की जाये, वह कम है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस यात्रा में आप सब लोगों ने घर-घर जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क किया और मोदी सरकार व योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। मोदी जी के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में इस देश ने नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है, मोदी जी ने कहा है कि 2022 तक हिन्दुस्तान में प्रत्येक परिवार के पास अपना पक्का मकान होगा, घर में बिजली होगी, हर घर में शौचालय होगा, हर घर में गैस होगी, सबके खेतों में हरियाली होगी, हम सबको मिलकर कड़ी मेहनत कर के 2019 में पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डीपी भारती, लोकसभा क्षेत्र संयोजक अशोक भारती, विधान सभा क्षेत्र प्रभारी सत्यवीर सिंह, जिला महामंत्री सधीर श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सोवरन सिंह राजपूत, पूनम गुप्ता, अशोक वर्मा, राहुल वार्ष्णेय, मनोज मसीह, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, मनोज मोदी, आतिफ निजामी, मुनीश अग्रवाल, धीरेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र वर्मा, विजय सिंह, मनोज बिट्टन, मनोज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राहुल सिंह, मोनिका गंगवार, रविन्द्र चौहान, जुगेंद्र कश्यप, राजेश गुप्ता, सौरव सिंह, सुरेश गुप्ता, अजयपाल यादव, ख्यालीराम मौर्य, राकेश सिंह, गोविंद शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, आदेश शर्मा, राजकुमार प्रजापति, रामेश्वर मौर्य, विनीत पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)