महिला मित्र के साथ भाजपा नेता के फोटो वायरल, यूजर ले रहे हैं जमकर चटखारे

महिला मित्र के साथ भाजपा नेता के फोटो वायरल, यूजर ले रहे हैं जमकर चटखारे

बदायूं जिले में कई फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनके आधार पर एक भाजपा नेता की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। फोटो भारतीय जनता पार्टी की नीति और कार्य-व्यवहार के विरुद्ध तो कहे जा सकते हैं पर, निजी तौर पर फोटो में आपत्तिजनक कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन, व्यक्ति जब सार्वजनिक जीवन जी रहा होता है तो, उसका निजी कुछ नहीं रहता, उसकी हर गतिविधि पर विरोधी और आम जनता गहरी नजर रखते हैं, इसीलिए फोटो पर लोग चटखारे लेते दिखाई दे रहे हैं।

जिसके फोटो वायरल हो रहे हैं, वह न सिर्फ भाजपा का नेता है बल्कि, पदाधिकारी भी है। और बड़े दायित्वों और टिकट का दावेदार भी बताया जाता है, इसीलिए वायरल फोटो चर्चा का विषय बन गये हैं। एक फोटो पहाड़ी क्षेत्र का है, जहाँ नेता एक महिला मित्र को प्रेम करता दिखाई दे रहा है। महिला भी खुशी-खुशी प्रेम करती दिख रही है, दोनों के हाव-भाव देखने से लग रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध ही होगा, इसलिए इस फोटो पर आपत्ति करने जैसा कुछ नहीं है, यह उनका निजी प्रकरण ही है पर, राजनैतिक और विवाहित व्यक्ति होने के कारण लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

दूसरा फोटो एक बार के अंदर दिखाई दे रहा है, जहाँ नेता के हाथ में गिलास है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि नेता शराब पी रहा है तो, शराब पीना भी कोई गुनाह नहीं है। बार बनाये ही शराब पीने को जाते हैं, फिर भी गिलास में शराब है, कोल्ड ड्रिंक है, पानी है, इस बारे में कोई दावा नहीं किया जा सकता है पर, यूजर इस पर भी चटखारे लेते दिखाई दे रहे हैं।

तीसरे फोटो में लखनऊ में एक मंत्री के आवास के सामने एक कार खड़ी दिखाई दे रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फोटो रात के दस बजे के आस-पास के हैं। दावा किया जा रहा है कि मंत्री भी शौकीन हैं, जहाँ उक्त नेता महिला मित्र के साथ गये थे। हालाँकि फोटो में नेता और महिला मित्र नहीं है। फोटो में कार नंबर सहित स्पष्ट दिखाई दे रही है। वायरल फोटो को लेकर तमाम दावे किये जा रहे हैं, ऐसे ही दावों के साथ गौतम संदेश के पास फोटो आये तो, फोटो धुंधले कर दिए और नेता एवं महिला मित्र का नाम न लिखने का निर्णय लिया गया।

उक्त वायरल फोटो और नाम सार्वजनिक नहीं किये जा रहे हैं, फिर भी गौतम संदेश ने संबंधित नेता से बात की और जवाब माँगा तो, संबंधित नेता का कहना है कि महिला के साथ वाला फोटो किसी ने फोटो शॉप से बनाया है। बार वाले फोटो पर कहा कि वे शराब ही नहीं पीते हैं। कभी किसी के साथ बार में गये होंगे तो, पानी पी रहे होंगे। लखनऊ वाले फोटो पर कहना है कि वे लखनऊ जाते रहते हैं, मंत्रियों और नेताओं से मिलते रहते हैं, इसी दौरान किसी ने कार के फोटो ले लिए हैं, इसके अलावा जो भी दावे किये जा रहे हैं, वे सब फर्जी हैं, उनकी छवि खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply