बदायूं जिले की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बन गया है, जिसका गुरुवार को हवन-पूजन के साथ उद्घाटन हुआ, इस दौरान जिले के प्रमुख व वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा प्रदेश रहे। वीएल वर्मा ने जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह “पप्पू भैया”, पूर्व राज्यमंत्री भगवान सिंह शाक्य और युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के साथ हवन-पूजन कर फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया।
वीएल वर्मा ने कार्यकर्ताओं को नए कार्यालय की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले 2019 का लोकसभा चुनाव इस कार्यालय से लड़ा जाएगा। जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि इस नए कार्यालय का शुभारंभ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किया गया है। नये कार्यालय से भाजपा को गति मिलेगी।
समारोह में अजीत वैश्य, सुधीर श्रीवास्तव, दुर्गेश वार्ष्णेय, शारदेन्दु पाठक, सुखदेव राठौर, मोर सिंह लोधी, अंकित मौर्य, आशीष शाक्य मुनीश अग्रवाल, प्रभाशंकर वर्मा, मनोज कृष्ण गुप्ता, लालता प्रसाद साहू, पंकज पवन शर्मा, पारस गुप्ता, पूनम गुप्ता, सीमा राठौर, रेनू सिंह अंजलि सारस्वत, शरद भारद्वाज, विनीत पांडेय, गुलशन, अवधेश और पंकज माथुर सहित अन्य तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)