बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कार्यालय पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का दायित्व आज से मेरा है। आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर जनपद की सभी छः सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा। जिलाध्यक्ष ने अपना स्वागत न कराकर प्रदेश, क्षेत्र और जिले में मोर्चा में मनोनीत हुए पदाधिकारियों को पार्टी का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि नये जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता भाजपा को आगे बढ़ायेंगे, इनके नेतृत्व में जनपद की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, उन्होंने राजीव कुमार गुप्ता को शुभकामनायें दी। आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। निश्चित रूप से इनके कार्यकाल में पार्टी और संगठन का काम और अधिक मजबूत होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। क्षेत्रीय अध्यक्ष (पिछड़ा मोर्चा) हरीश कुमार शाक्य ने भी राजीव कुमार गुप्ता को शुभकानायें दी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक धर्मेंद्र कुमार शाक्य “पप्पू भैया”, विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, हरीश कुमार शाक्य, पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल, चेयरमैन आकाश वर्मा, डीसीबी के चेयरमैन रविंद्र पाल सिंह, हरिओम पाराशरी, ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह, शिशुपाल शाक्य, ओमकृष्ण, केसी शाक्य, वीरेन्द्र राजपूत, अनेक पाल सिंह, सोवरन राजपूत, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, नेकपाल कश्यप, ग्रीशपाल सिंह, कृष्णवीर सिंह, नत्थूलाल वर्मा, प्रभाशंकर वर्मा, अजय मथुरिया, अनुज माहेश्वरी, आशीष शाक्य, अमित सिंह, शैलेंद्र मोहन शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो अंकित मौर्य, मोनिका गंगवार, रजनी मिश्रा, रेनू सिंह, रीता वर्मा, सुमित मिश्रा, संदीप चौहान और अजय प्रताप सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)