बदायूं जिले में प्रशासन और भाजपा गंगा यात्रा की तैयारियों में जुट गये हैं। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी आईएएस निशा अनंत ने कछला में जाकर तैयारियों को देखा, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती ने संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त कर दिए हैं, वहीं नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनी कमेटी में सपाईयों को जगह मिलने से भाजपाई स्तब्ध नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के उद्देश्य से गंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसका प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जा रहा है। जगह-जगह होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी सम्मिलित हो सकते हैं, इस यात्रा का गंगा आरती से कोई संबंध नहीं हैं लेकिन, संयोग से टीम आरती के समय आ गई तो, टीम आरती में भाग ले सकती है लेकिन, कुछेक लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री से समय माँगा गया है। अगर, मुख्यमंत्री आये तो, वह गंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए ही आयेंगे, जो उनका सरकारी कार्यक्रम होगा।
29 जनवरी को आयोजित होने वाली गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीडीओ आईएएस निशा अनंत एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। सीडीओ ने नगर पंचायत कछला के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल भागीरथ घाट की साफ-सफाई कार्यक्रम से पूर्व ही कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन वाहन पार्किंग स्थल का समतलीकरण करा दिया जाए, जिससे वाहन चालकों को गाड़ियाँ पार्क करने में किसी प्रकार की दुविधा न हो। 27 जनवरी से 31 जनवरी तक जनपद की 41 ग्राम पंचायतों में जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, यह अधिकारी रात्रि में वहीं ठहर कर ग्रामीणों को गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने के लिए जागरुक करेंगे, इसके अलावा ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटकों एवं वाॅल पेंटिंग के माध्यम से भी जागरुक किया जाएगा, जिसमें खुले में शौच न करने, गंगा को स्वच्छ बनाए रखने एवं बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं से सम्बंधित विषय मुख्य तौर पर रहेंगे।
उधर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती द्वारा गंगा यात्रा की व्यवस्था और सफलता के लिए मनोज कृष्ण गुप्ता को संयोजक व सुधीर श्रीवास्तव को सह-संयोजक बनाया गया है। भाजपा कार्यकर्ता भी गंगा किनारे गांवों में जाकर गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे, इसके अलावा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनी कमेटी में सपाई जगह पा गये हैं, इसको लेकर भाजपाई स्तब्ध नजर आ रहे हैं, ऐसा कैसे हुआ, इसका जवाब भाजपाई एक-दूसरे से पूछते नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)