बदायूं जिले के एक अवसरवादी और शातिर नेता ने अविश्वास प्रस्ताव से बचने को नया नाटक शुरू कर दिया है। जिला पंचायत सदस्यों में भ्रम की स्थिति बनाने को शातिर नेता द्वारा खुद के भाजपा में शामिल होने की अफवाह फैलवाई जा रही है, जबकि इस अलोकप्रिय नेता को भाजपा नेता लेने को तैयार नहीं हैं, साथ ही दलालों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।
पढ़ें: अवसरवादी नेता ने भाजपा में शामिल कराने के लिए दिया 25 लाख का ऑफर
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी को देख कर अवसरवादी नेता घबरा गया, संघर्ष करने कि जगह उसने भाजपा नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया। कुछेक भाजपा नेताओं ने अवसरवादी नेता को भाजपा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा तो, हाईकमान ने अलोकप्रिय नेता को लेने से मना कर दिया। अवसरवादी नेता ने दलालों को भाजपा में शामिल कराने को 25 लाख रूपये का ऑफर भी दे दिया, जिसका खुलासा गौतम संदेश ने कर दिया तो, दलालों ने भी हाथ खड़ा कर दिए।
अब अवसरवादी नेता अपने चहेतों से जिले भर में अफवाह फैलवा रहा है कि वह भाजपा में शामिल हो गया है और उसकी घोषणा होना ही शेष है, इस अफवाह से जिला पंचायत सदस्य भ्रमित हो जाते हैं। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में खड़ा होना वाले सदस्य डर जाते हैं कि अवसरवादी नेता ही भाजपा में आ गया तो, वे क्या करेंगे।
उक्त प्रकरण में कई भाजपा नेताओं से वार्ता की गई तो, सभी ने स्पष्ट कहा कि अवसरवादी नेता को भाजपा में लेने पर विचार विमर्श भी नहीं किया जा रहा है, ऐसे में वह शामिल कैसे किया जा सकता है। नेताओं ने कहा कि भाजपा के सामने हाल-फिलहाल चुनाव की भी कोई ऐसी मजबूरी नहीं है, जो वह बदनाम नेता को शामिल कर पार्टी की छवि खराब करेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)