बदायूं में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी” और उनके परिजनों पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं। घर में घुस कर मारपीट करने, छेड़छाड़ करने और लूट के साथ बाइक में आग लगा देने का आरोप है। मामला चुनावी रंजिश का है। भाजपा और पुलिस प्रकरण की जाँच कर रही है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव गुराई निवासी एक महिला का आरोप है कि गाँव में 6 जुलाई को पंचायत का उप-चुनाव हुआ, जिसमें एक महिला विरोधी प्रत्याशी के पक्ष में फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रही थी, जिसकी आरओ से शिकायत की गई, इस पर राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी”, नवनीत सिंह, अभिजित सिंह, देवेश पटेल, अनुज पटेल प्रियभुज राठौर, विकास राठौर और सुरेन्द्र सिंह गाली देते हुए रविवार को घर में घुस आये और मारपीट एवं महिलाओं से छेड़छाड़ करने के बाद सोने की चेन लूट कर जाते समय बाइक में आग लगा गये। आरोप लगाने वाला पक्ष पुलिस अफसरों से मिला तो, उझानी के सीओ को जाँच दे दी गई, साथ ही संगठन मंत्री भवानी सिंह के सामने भी प्रकरण पहुंच गया तो, उन्होंने जाँच हेतु तीन सदस्यीय टीम बनवा दी, जो जाँच कर आख्या संगठन मंत्री को सौंपेगी।
उधर एक बाइक में आग लगते हुए वीडियो सामने आया है लेकिन, वीडियो में आरोपी नहीं हैं, जबकि वीडियो उस समय का है, जब बाइक में आग लगना शुरू हुई है, उस समय लोग मौके पर होते तो, कैमरा घुमाने पर जाते हुए भी कैमरे में कैद हो सकते थे, इसके अलावा आरोप लगाने वाले परिवार की लड़कियाँ वीडियो में कह रही हैं कि घटना पुलिस के सामने हुई थी, साथ ही लड़की कह रही है कि वे विधायक के यहाँ गये तो, वहां से भी मार कर भगा दिया, इसलिए सवाल उठता है कि इतना सब पुलिस के सामने कोई कैसे कर सकता है।
उक्त प्रकरण में राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी” का कहना है कि उनके एक समर्थक के बिजली के तार उतार दिए गये एवं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। उन्हें फोन पर जानकारी दी गई तो, उन्होंने उझानी कोतवाली पुलिस को बताया। सब-इंस्पेक्टर तत्काल मौके पर पहुंच गये, जिनके कुछ देर बाद वे भी गाँव पहुंच गये। आरोप लगाने वाले ही आताताई हैं, जो कार्रवाई से बचने को फर्जी वारदात बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका खुलासा जाँच में हो जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)