बदायूं जिले में विधान सभा चुनाव के दौरान गद्दारी करने वालों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। गद्दारों की सूची हाईकमान को भेज दी गई है। हाईकमान ने गद्दारों को किनारे करने का निर्देश दे दिया है, साथ ही गद्दारों पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है, वहीं गद्दार एमएलसी चुनाव के बहाने नंबर बढ़ाने के प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि जिले भर में भारतीय जनता पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का विरोध किया था, ऐसे गद्दारों को चिन्हित कर लिया गया है। 35 गद्दारों को चिन्हित कर सूची हाईकमान को भेज दी गई है। हाईकमान ने गद्दारों को किनारे करने का निर्देश दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि गद्दारों को बैठकों में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है, साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों में गद्दारों को सहभागी नहीं बनाया जा रहा है। गद्दार पार्टी कार्यालय पर भी नहीं आ सकते, जिससे गद्दारों की दलाली की दुकान भी बंद होने के कगार पर है।
सूत्रों के अनुसार गद्दारों की सबसे ज्यादा संख्या सहसवान विधान सभा क्षेत्र में बताई जा रही है एवं दूसरे नंबर पर सदर क्षेत्र है। सदर क्षेत्र में कई बड़े पदाधिकारी भी हैं। एक बड़े पदाधिकारी की बेटी बदायूं नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के टिकट की दावेदारी कर रही है, जबकि पिता-पुत्री ने महेश चंद्र गुप्ता का जमकर विरोध किया था। सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय कमेटी के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों पर शपथ ग्रहण के बाद कार्रवाई की जा सकती है।
जिले भर में फैले गद्दारों को पता चल गया है कि उनके क्रिया-कलापों के संबंध में हाईकमान को जानकारी हो गई है लेकिन, गद्दार अहसास नहीं होने दे रहे हैं। सोशल साइट्स पर भाजपा के पक्ष में जमकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं, साथ ही नव-निर्वाचित एलएलसी वागीश पाठक के साथ जमकर फोटो करा रहे हैं और उन्हें शेयर कर रहे हैं ताकि, आम जनता को दिखता रहे कि वे भाजपा के नेता हैं और उनकी दलाली की दुकान चलती रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)