बदायूं जिले के एक नेता की दलाली की दुकान नहीं चली, साथ ही भाजपा से दूर कर दिया गया तो, बदनाम कथित नेता भाजपा के विरुद्ध लामबंदी करने में जुट गया। कुछेक लोगों के साथ बैठक कर कथित बदनाम नेता ने भाजपा और भाजपा नेताओं के विरुद्ध जमकर जहर उगला और भाजपा को मिटाने का संकल्प लिया।
शहर में एक व्यक्ति अचानक से भाजपा नेता के रूप में उभरा था। पुलिस-प्रशासन पर हावी होने के बाद जिले भर में दलाली शुरू कर दी। सपा और बसपा से जुड़े माफिया, ठेकेदार और हर दो नंबर का धंधा करने वाले तेजी से कथित भाजपा नेता की गोद में जाकर बैठ गये थे। हालात इतने भयावह हो गये कि कथित भाजपा नेता भाजपा के विधायकों के बारे में भी अमर्यादित टिप्पणियाँ करने लगा। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य को अपने अधीन बताने लगा। कथित भाजपा नेता की कारगुजारियां और बातें जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य तक पहुंची तो, उन्होंने शिकंजा कस दिया।
हरीश कुमार शाक्य ने कथित भाजपा नेता के फन पर पैर रख दिया तो, कथित भाजपा नेता को सांस आना बंद हो गई। तमाम लोगों के पैरों में गिर कर हरीश कुमार शाक्य से मुक्त कराने की गुहार लगाता रहा लेकिन, हरीश कुमार शाक्य ने कहा की भाजपा करोड़ों लोगों के बलिदान से खड़ी हुई है, जिसे इस तरह के लोग उनके रहते बर्बाद नहीं कर सकते। हरीश कुमार शाक्य कथित भाजपा नेता के नाटक से प्रभावित नहीं हुए, जिससे कथित नेता की भाजपा में अकाल मृत्यु हो गई।
कथित भाजपा नेता शुरुआती झटके में एक-दो करोड़ रूपये की दलाली कर चुका था, जिससे उसे चैन नहीं पड़ रहा था। हरीश कुमार शाक्य की दहशत में जिले को छोड़ गया लेकिन, दूसरे रास्ते से ब्रज क्षेत्र की टीम में घुसने का प्रयास करने लगा। लोगों से दावा करने लगा कि उसे बड़ा दायित्व मिलने वाला है। झूठ बोल कर अफसरों पर रौब झाड़ता रहा लेकिन, ब्रज क्षेत्र की टीम में जगह न मिलने पर उसके दावों और झूठ की पोल खुल गई।
बताते हैं कि कथित भाजपा नेता ने सपा, बसपा से जुड़े ठेकेदारों, माफियाओं और बदनाम लोगों को बीती रात अपने घर पर बुलाया और उनके सामने कहा कि उसे भाजपा ने धोखा दिया है, जिसका बदला भाजपा को जिले से खत्म कर लिया जायेगा। बताते हैं कि कथित भाजपा नेता भाजपा के विद्रोही नेता और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा का कार्यक्रम लगवाने में जुट गया है। सूत्रों का कहना है की कथित भाजपा नेता जद यू में जाने का प्रयास कर रहा है। हालाँकि कथित भाजपा नेता की छवि ऐसी है, जिसके साथ दिख जायेगा, वह नेता और दल स्वतः ही समाप्त हो जायेगा लेकिन, कथित भाजपा नेता की छवि का दुष्प्रभाव जद यू पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जद यू तो पहले से ही यहाँ नहीं है। हाल-फिलहाल कथित भाजपा नेता की बचकानी हरकतें और औकात से बड़ी बातें चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)